International Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के महान ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने बुधवार को अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होते ही आर अश्विन ने अचानक ही अपने करियर पर विराम लगाने का फैसला कर हर किसी को हैरान कर दिया। इस दिग्गज खिलाड़ी के रिटायरमेंट वाले फैसले को लेकर क्रिकेट जगत चौंक गया है।
अश्विन के अलावा वो 3 बड़े खिलाड़ी जिन्होंने 2024 में लिया रिटायरमेंट
भारत के लिए करीब 15 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सेवाएं देने वाले आर अश्विन इस साल रिटायरमेंट लेने वाले एक और खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए। इस साल अश्विन ही नहीं बल्कि कुछ और दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा हो। तो चलिए आपको बताते हैं अश्विन के अलावा इस साल और कौनसे वो 3 बड़े खिलाड़ी हैं, जिन्होंने संन्यास का फैसला किया।
3 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने करियर को बाय-बाय कह चुके हैं। इस इंग्लिश सुपर स्टार पेसर ने इसी साल कुछ ही महीनो पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी ने इसी साल मई में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपने करीब 20 साल के करियर को खत्म कर दिया। जिमी एंडरसन की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट मैच खेले, जिसमें वो 704 विकेट लेने में सफल रहे। वो सबसे कामयाब तेज गेंदबाज बने।
2. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं। इस कंगारू खिलाड़ी ने अपने लंबे करियर को इसी साल की शुरुआत थामने का फैसला किया। वॉर्नर ने पिछले साल ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने 2024 जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला तो वहीं इसके बाद वो इसी साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेले। इस कंगारू दिग्गज ने अपने टेस्ट करियर में 112 टेस्ट मैच में 44.59 की औसत के साथ 8786 रन बनाए हैं।
1 डीन एल्गर (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे डीन एल्गर का नाम भले ही लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में बड़ा नहीं रहा। लेकिन इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। डीन एल्गर ने काफी समय तक प्रोटियाज टीम की कप्तानी भी की और उन्होंने इसी साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान संन्यास ले लिया। इस दिग्गज बल्लेबाज ने प्रोटियाज टीम के लिए लंबे समय तक योगदान दिया, जहां उन्होंने 86 टेस्ट मैच खेले और करीब 38 की औसत से 5357 रन बनाए।