Ankit Rajpoot Retirement: क्रिकेट गलियारों में पिछले कुछ दिन से क्रिकेटर्स के संन्यास लेने की हवा चल रही है। एक तरफ से कुछ ही दिन में हमारे पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान के एक के बाद एक 3 खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान किया तो अब ये हवा इंडिया की तरफ आई गई है, जहां सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार तेज गेंदबाज ने अचानक ही अपने संन्यास के फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया है।
अंकित राजपूत ने 31 साल की उम्र में लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेट के घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले एक खिलाड़ी ने सिर्फ 31 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेकर सबको चौंका दिया है। यहां हम उत्तर प्रदेश के स्टार तेज गेंदबाज रहे अंकित राजपूत की बात कर रहे हैं। यूपी के अस बेहतरीन तेज गेंदबाज ने अचनाक ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर दिया। हालांकि वो आज तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल तो नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने इंडिया-ए की टीम के साथ खेला है।
ये भी पढ़े- IPL Auction 2025:आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीख आयी सामने! लेकिन फंस सकता है ये बड़ा पेंच
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेल चुके हैं अंकित राजपूत
अंकित राजपूत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने साल 2012-13 में घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और उत्तर प्रदेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उनकी शानदार गेंदबाजी स्किल्स को लेकर उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रेक्ट मिला, जहां वो पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स में चुने गए। इसके बाद अंकित राजपूत इस लीग में पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रेंचाइजी के साथ भी खेले।
अपने पूरे करियर में तीनों फॉर्मेट मिलाकर ले चुके हैं 474 विकेट
उत्तर प्रदेश के इस होनहार तेज गेंदबाज के करियर की बात करे तो उन्होंने 80 फर्स्ट क्लास मैच में 248 विकेट झटके हैं। साथ ही अंकित ने 50 लिस्ट-ए मैच में 71 विकेट हासिल किए है। इसके अलावा 87 टी-20 मैच में उन्होंने 105 विकेट झटके हैं। तीनों ही प्रारूप मिलाकर अंकित ने अपने घरेलू करियर में 474 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अंकित राजपूत के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 29 मैच में 24 विकेट झटके हैं। लेकिन अब वो रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। अंकित राजपूत अंतिम बार आईपीएल में 2021 के सत्र में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिखे थे।