Home क्रिकेट BGT से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर तेज गेंदबाज...

BGT से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर तेज गेंदबाज चोटिल, पूरे दौरे से हुआ बाहर

0

BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) शुरू होने में अब हफ्ते भर से भी कम का समय बाकि है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी तैयारियों में जूट गई है. इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के सबसे बड़े मैच विनर तेज गेंदबाज मौजूदा समय में जारी सीरीज से अपने चोट के कारण बाहर हो गए है.

BGT

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड वेस्टइंडीज के साथ खेल रही है टी20 सीरीज

BGT

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है लेकिन उससे पहले इंग्लैंड (England) की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है और इस तरह से टी20 सीरीज खेल रही है. टी20 सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चूके है और इंग्लैंड की टीम ने तीनों ही टी20 मुकाबले अपने नाम कर लिए है.

यह भी पढ़े: IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ा यह दिग्गज, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जितवाने में निभाई थी जिम्मेदारी

रीस टॉपले हुए पूरे टी20 सीरीज से बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा समय में इंग्लैंड (England) की टीम 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रही है. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले (Reece Topley) मैदान पर गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. ऐसे में अब तीसरे टी20 मुकाबले के बाद ऑफिशियल तौर पर यह अपडेट आ गई है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले अब पूरे वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए है.

BGT से पहले टीम इंडिया को भी लगा बड़ा झटका

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ी पर्थ के मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे. उसी दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि चोट लगने के बाद वो पूरे दिन फील्ड पर नहीं उतरे. ऐसे में अगर केएल राहुल (KL Rahul) की चोट गंभीर होती है तो यह टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े: 1 महीने के अंदर ही IND VS PAK के बीच होंगे 2 मुकाबले, दोनों देशों की बोर्ड ने लगाई मुहर