Home क्रिकेट IND vs NZ: क्रिकेटर है या ज्योतिष, 10 साल पहले ही टीम...

IND vs NZ: क्रिकेटर है या ज्योतिष, 10 साल पहले ही टीम इंडिया के 46 रन पर ऑलआउट होने की कर ली थी भविष्यवाणी

0

IND vs NZ: कहने को तो क्रिकेटर है, क्रिकेट के मैदान में अक्सर ही धूम मचा रहा है, लेकिन वक्त-वक्त पर इस क्रिकेटर की सालों पुरानी की गई भविष्यवाणी सच साबित होती जा रही है, ऐसे में मन में सवाल आता है कि ये क्रिकेटर है या भविष्य वक्ता। आखिर ये क्रिकेटर ऐसे कैसे कर पाया है कि इनकी कईं तरह की सालों पुरानी भविष्यवाणी समय-समय पर क्रिकेट फील्ड पर सच साबित हो रही है। तो ऐसे में आज हम इस क्रिकेटर कम एस्ट्रोलॉजर की बात कर लेते हैं।

IND vs NZ
Team India

क्या जोफ्रा आर्चर हैं पहुंचे हुए ज्योतिष?

हम यहां पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बात कर रहे हैं। इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने अब तक कईं तरह की भविष्यवाणी को सच साबित किया है, इसी तरह से उन्होंने टीम इंडिया के 46 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने की भविष्यवाणी करीब एक दशक पहले ही कर दी थी और आज हम सबके सामने है कि ये सच साबित हुई। जिसके बाद अब जोफ्रा आर्चर को क्रिकेटर नहीं बल्कि ज्योतिष कहने का मन करने लगा है।

IND vs NZ
Virat Kohli India

ये भी पढ़े- Team India: गेमबॉल या बैजबॉल नहीं, टीम इंडिया के टेस्ट खेलने के तरीके को सुनील गावस्कर ने दिया ये खास नाम

आर्चर ने 10 साल पहले ही की थी टीम इंडिया के 46 रन पर आउट होने की भविष्यवाणी

जी हां… बेंगलुरू में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन के स्कोर पर सिमट गई। यहां इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के 46 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद से ही जोफ्रा आर्चर का 10 साल पुराना ट्विट जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने ट्विटर पर 46 नंबर डालकर एक ट्विट शेयर किया था। आर्चर ने ये ट्विट 21 नवंबर 2014 को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया था। ऐसे में अब इसे टीम इंडिया के घरेलू सरजमीं पर ऑल आउट होने की बात से जोड़ा जा रहा है।  

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया हो गई 46 रन पर ढ़ेर

भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरू में खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 46 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। इस स्कोर पर आउट होने के साथ ही टीम इंडिया ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का अपने घर में सबसे न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया। तो वहीं भारतीय टीम का ओवर ऑल टेस्ट इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर रहा। इस मैच में भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके।