Virat Kohli: विश्व क्रिकेट में एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज हुए हैं, जिसमें डॉन ब्रैडमैन से लेकर सचिन तेंदुलकर तक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम रहे हैं। ये वो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में रिकॉर्ड्स की एक लंबी फेहरिस्त खड़ी की है। कुछ वैसे ही भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी कर रहे हैं। किंग कोहली जब से इंडिया खेल रहे हैं, उसके बाद से ही उन्होंने अपनी अभूतपूर्व काबिलियत के दम पर एक से एक रिकॉर्ड कायम किए हैं।
147 साल के टेस्ट क्रिकेट में जो ना हुआ, वो छूने को करीब हैं किंग कोहली
कोहली अब अपने करियर का सबसे विराट रिकॉर्ड बनाने के मुहाने पर खड़े हैं। ऐसा रिकॉर्ड जो टेस्ट क्रिकेट के अब तक के इतिहास में कभी कोई बल्लेबाज नहीं बना सका। रिकॉर्ड्स के शहंशाह सचिन तेंदुलकर भी नहीं और ना ही सर्वकालिन इतिहास के सबसे लीजेंड बल्लेबाज रहे डॉन ब्रैडमैन भी इस रिकॉर्ड को नहीं बना सके। ऐसा रिकॉर्ड अब विराट कोहली बना सकते हैं। किंग कोहली 147 साल के क्रिकेट इतिहास में ये कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
ये भी पढ़े-Virat Kohli: टीम इंडिया के लिए गले की फांस बनी विराट कोहली की फॉर्म, 2024 के आंकड़े कर देंगे हैरान
विराट कोहली 58 रन बनाते ही सबसे तेज 27 हजार इंटरनेशनल रन कर लेंगे पूरे
जी हां… विराट कोहली सबसे बड़ा कमाल करने से महज 58 रन दूर हैं, अगर वो अब अपने इंटरनेशनल करियर में ये 58 रन पूरे कर लेते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में जो कोई बल्लेबाज नहीं कर सका, वो कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। भारतीय टीम का ये स्टार बल्लेबाज अपने इंटरनेशनल करियर में 27 हजार रन बनाने से सिर्फ 58 रन दूर हैं, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान ही वो ये मुकाम हासिल कर सकते हैं और 600 से कम पारियों में 27 हजार इंटरनेशनल कर पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर के नाम है सबसे ज्यादा 27 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड
विराट कोहली की बात करें तो उनके नाम अब तक 591 इंटरनेशनल पारियों में 26942 रन हैं। उन्होंने ये रन तीनों ही फॉर्मेट में बनाए हैं। वहीं भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने 27 हजार रन का आंकड़ा 623 पारियों में छुआ था। जिनके नाम फिलहाल सबसे कम पारियों में 27 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर के अलावा अब तक ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा भी इस जादुई आंकड़ें तक पहुंच सके हैं, लेकिन विराट कोहली के पास सबसे कम पारियों में ये कारनामा करने का सुनहरा मौका है।