Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में अपनी आखिरी टी20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में सेलेक्शन कमेटी अभिषेक शर्मा, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को लंबे समय के बाद टीम इंडिया के लिए कमबैक करने का मौका दे सकती है वहीं टीम इंडिया के उप- कप्तान शुभमन गिल, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन और तेज गेंदबाज खलील अहमद की टी20 फॉर्मेट के लिए चुने जाने वाली टीम से छुट्टी होना लगभग तय ही माना जा रहा है.
अभिषेक, बुमराह और तिलक वर्मा की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को ज़िम्बाब्वे दौरे पर शानदार खेल का प्रदर्शन करने के बाद भी श्रीलंका दौरे पर खेलने का मौका नहीं मिला था. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. वहीं उसके साथ- साथ सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी समय पहले टी20 क्रिकेट खेलने वाले तिलक वर्मा को भी टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में कमबैक करने का मौका दे सकते है.
शुभमन, संजू और खलील की हो सकती है छुट्टी
टीम इंडिया (Team India) के वाइट बॉल फॉर्मेट के उप- कप्तान शुभमन गिल, संजू सैमसन (Sanju Samson) और खलील अहमद का प्रदर्शन श्रीलंका दौरे पर हुए टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं था. जिस कारन से ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकालकर इनकी जगह पर अभिषेक शर्मा, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा जैसे मैच विनर खिलाड़ी को मौका देने का फैसला कर सकती है.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप- कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , मोहम्मद सिराज, ईशान किशन और कुलदीप यादव