Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह… वो नाम जो मौजूदा समय में बल्लेबाजों के लिए खौफ बन चुका है। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह का अलग ही लेवल बन चुका है, जहां वो बल्लेबाजों के सामने ऐसा चैलेंज पेश करते हैं कि बल्लेबाजों के पास कोई जवाब ही नहीं रह जाता है। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में ही कुछ ऐसा दम है कि अच्छे-अच्छे बल्लेबाज गच्चा खा जाते हैं। भारतीय टीम का ये स्टार तेज गेंदबाज ऐसा है, जिन्हें किसी कंडिशन या पिच की मदद की जरूरत नहीं होती बल्कि ये अपनी स्किल्स से बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करता है।
जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों के सामने हैं अबूझ पहेली
विश्व क्रिकेट में इस वक्त कईं बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह के मुकाबले का गेंदबाज कोई नहीं है। बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी पहेली बन चुके जसप्रीत बुमराह के सामने क्या कोई ऐसा बल्लेबाज है, जो उन्हें चुनौती दे सके। यानी ऐसा कौनसा बल्लेबाज हैं जो जसप्रीत बुमराह के सामने मुश्किलें पैदा कर सकता है। ऐसे सवाल फैंस के मन में जरूर आते होंगे और जब खुद बुमराह इसका जवाब दे तो इसके तो क्या कहने।
कौन है जसप्रीत बुमराह के लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज?
बुमराह के सामने वैसे तो कोई बल्लेबाज नहीं टिकटा है, लेकिन फिर भी उन्हें इस सवाल का सामना करना पड़ा। जिसका बुमराह जो जवाब दिया, वो वाकई में आपका दिल जीत लेगा। जी हां… जसप्रीत बुमराह इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं, और उन्होंने हाल ही में चेन्नई में एक कॉलेज के फंक्शन में हिस्सा लिया। इस फंक्शन के दौरान उन्हें कॉलेज स्टूडेंट्स के कई सवालों का सामना करना पड़ा। इसी सवाल के बीच उन्हें ये भी पूछा गया कि उनके लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन है, तो इस पर बुमराह ने बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद आपका भी दिल जीत लेगा।
बुमराह ने कहा मैं खुद को देखता हूं, विरोधी बल्लेबाजों को नहीं
इस फंक्शन के दौरान जसप्रीत बुमराह से पूछा गया कि आपका सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन है, तो उन्होंने कहा कि, “मैं एक अच्छा जवाब देना चाहता हूं. असली बात यह है कि मैं नहीं चाहता कि कोई मेरे दिमाग पर हावी हो जाए. मैं सभी की इज्जत करता हूं, लेकिन मन ही मन मैं खुद से कहता हूं कि अगर मैं अपना काम अच्छे से करूंगा तो दुनिया में कोई भी नहीं है जो मुझे रोक सके। मैं विरोधी की बजाय खुद को देखता हूं। हर चीज पर मेरा कंट्रोल है और अगर मैं खुद को सबसे अच्छा मौका देता हूं, तो बाकी सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी।”