Ashwini Kumar: इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन कई युवा छिपी प्रतिभा दुनिया के सामने आ जाती है। इस टी20 लीग ने क्रिकेट टैलेंट हंट का काम किया है। जहां हर दिन हर मैच में कोई ना कोई सितारा अपनी चमक बिखेर रहा है। कभी तो विपराज निगम तो कभी आशुतोष शर्मा, कभी विग्नेश पुथुर तो कभी अनिकेत वर्मा…. आईपीएल 2025 में ये कई युवा सितारें अब तक के छोटे से सफर में अपनी चमक बिखेर चुके हैं। जिसमें अब एक नया नाम जुड़ गया है अश्विनी कुमार….

Ashwani Kumar
IPL 2025

आईपीएल के डेब्यू पर मचायी सनसनी, KKR बैटिंग ऑर्डर के उड़ाएं होश

आईपीएल के इतिहास का डेब्यू, और डेब्यू पर अपनी ही पहली ही गेंद…. जिस पर भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहे अजिंक्य रहाणे को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जी हां… मुंबई इंडियंस के लिए सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार ने ऐसा ही कुछ किया है। जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट निकाला तो इसके बाद केकेआर बल्लेबाजों के काल बन गए और इस पारी में जबरदस्त गेंदबाजी कर 4 विकेट झटके।

ये भी पढ़े- IPL Mega Auction 2025: 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जिन पर आईपीएल नीलामी के पहले दिन लगी सबसे बड़ी बोली

अश्विनी कुमार ने डेब्यू पर झटके 4 विकेट

मुंबई इंडियंस ने अश्विनी कुमार को तीसरे मैच में डेब्यू का मौका दिया। लेफ्ट आर्म पेसर और ऑलराउंड शैली के माने जाने वाले अश्विनी कुमार ने अपने प्रदर्शन से हैरान कर दिया और इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। इस बॉलर ने डेब्यू का यादगार बनाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। जिन्होंने अजिंक्य रहाणे के विकेट के साथ शुरुआत की और देखते ही देखते ही रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आन्द्रे रसेल को भी ले उड़े। और यहां अपने पहले ही मैच में 24 रन देकर 4 विकेट झटके। अश्विनी कुमार इस मैच में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

कौन है अश्विनी कुमार, जो बने केकेआर का काल?

आईपीएल 2025 में अपने डेब्यू पर ही जबरदस्त गेंदबाजी कर रातों-रात स्टार बनने वाले स्विंग के नए सुल्तान अश्विनी कुमार कौन हैं? इस बारे में अब फैंस जरूर जानना चाहेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कौन है अश्विनी कुमार जिन्होंने केकेआर की बैटिंग ऑर्डर के होश उड़ा दिए।

अश्विनी कुमार 23 साल के पंजाब के मोहाली के रहने वाले हैं। अश्विनी कुमार को वैसे तो डोमेस्टिक क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है और वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2019 में डेब्यू करने के बाद सिर्फ 2 मैच खेल सके हैं। तो वहीं उन्होंने 4 लिस्ट ए मैच और 4 टी20 मैच खेले थे। जिसमें उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा था। लेकिन फिर भी मुंबई इंडियंस ने इस होनहार गेंदबाज को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये की बेस प्राइज में अपने नाम कर दिया। जिसके बाद आज इस गेंदबाज का नाम सबकी जुबां पर चढ़ गया है।अब आने वाले वक्त में अपने यादगार डेब्यू को देखते हुए अश्विनी कुमार बड़ा कमाल कर सकते हैं।