SA VS PAK: एक तरफ मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS VS IND) की टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल रही है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने डेब्यू करके धामकेदार पारी खेली लेकिन उधर दुनिया के दूसरे कोने में एक और बॉक्सिंग डे का मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें भी एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के नाक में दम पर दिया.
कोर्बिन बॉश ने डेब्यू में किया कमाल
कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने साउथ अफ्रीका के लिए सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में अपना टेस्ट डेब्यू किया. अपने टेस्ट डेब्यू में कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने गेंदबाजी से पहली पारी में कराए 15 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं उसके बाद कोर्बिन बॉश जब 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उन्होंने 72 रन बनाए.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: मेलबर्न टेस्ट से शुभमन गिल बाहर! सरफराज-जुरेल नहीं, ये स्टार बल्लेबाज कर सकता है रिप्लेस?
कोर्बिन बॉश ने बलविंदर सिंह संधू के 41 वर्ष पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा
कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली है. उससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के मिलन रथनायके के नाम था. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में 72 रन बनाए है. वहीं उसके साथ- साथ कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने बलविंदर सिंह संधू के 41 वर्ष पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम किया. उन्होंने साल 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में 71 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़े: राजस्थान के 3 शेर जो IPL 2025 में करेंगे CSK का प्रतिनिधित्व, अकेले दम पर बदल सकते हैं मैच का रुख