IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का सफर पूरे जोर-शोर से चल रहा है। इस मेगा इवेंट के इस साल के एडिशन में टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर दिखायी दे रही हैं। जहां एक से एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में खेल रही 10 टीमें अपना पूरा जोर प्लेऑफ की तरफ बढ़ने की तरफ लगा रही हैं।
आईपीएल के इस सीजन में अब तक दो हफ्तों से भी ज्यादा का सफर पूरा हो चुका है और 20 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन अब तक के सफर की बात करें तो बल्लेबाजों का जलवा रहा है। लेकिन साथ ही कुछ गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया है। आईपीएल के इस सीजन में गेंदबाजों में कई ऐसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जो पावर प्ले में विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 3 गेंदबाज जिन्होंने इस सीजन में पावर प्ले में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट।
ये भी पढ़े- IPL Mega Auction 2025: 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जिन पर आईपीएल नीलामी के पहले दिन लगी सबसे बड़ी बोली
1. मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल में पिछले कई सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेल रहे थे। वो इस सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने हैं और कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस साल अब तक खेले गए मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटके हैं। मोहम्मद सिराज ने इस दौरान 6 विकेट पावर प्ले के दौरान लिए हैं। वो इस मामले में सबसे कामयाब गेंदबाज हैं।
2 . खलील अहमद
भारतीय क्रिकेट टीम से पिछले काफी समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज खलील अहमद आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। खलील इस सीजन पहले ही मैच से कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक अपनी विकेट टेकिंग क्वालिटी से काफी विकेट निकाले हैं और वो 10 विकेट ले चुके हैं। खलील अहमद ने इस दौरान पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में ही 6 विकेट निकाले हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं।
3. शार्दुल ठाकुर
आईपीएल के 18वें सीजन में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की बहुत ही ड्रामेटिक एन्ट्री हुई है। आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से खेल रहे शार्दुल ठाकुर सबसे ज्यादा विकेट टेकर्स की सूची में आगे-पीछे नजर आ रहे हैं। शार्दुल ठाकुर को इस सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने भाव तक नहीं दिया था। लेकिन अब वो इस सीजन खूब चमक बिखेर रहे हैं। उन्हेंने अब तक इस सत्र में 9 विकेट ले चुके हैं। जिसमें उन्होंने इस दौरान पावर प्ले में 5 विकेटट झटके हैं।