Home क्रिकेट सालों बाद 5 दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है IPL में वापसी,...

सालों बाद 5 दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है IPL में वापसी, पिछले कुछ सीजन से नहीं मिला था खेलने का मौका

223

IPL: आईपीएल 2024 का सीजन समाप्त हो गए है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन समाप्त होने के बाद सभी फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के सीजन की तैयारियों में जुट गई है. आईपीएल 2025 के सीजन के ऑक्शन (IPL 2025 Auction) होने के पहले मीडिया में इस तरह की अपडेट आ रही है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में यह 5 दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आ सकते है.

IPL

ये 5 दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है IPL में एंट्री

स्टीवन स्मिथ

आईपीएल क्रिकेट में स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने आखिरी बार किसी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व साल 2021 में किया था. स्टीवन स्मिथ को बीते 3 आईपीएल सीजन से खेलने का मौका नहीं मिला था. स्टीवन स्मिथ ने हाल ही में हुए मेजर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि स्टीवन स्मिथ को एक बार फिर बतौर खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में खेलने का मौका मिल सकता है.

सरफ़राज़ खान

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आईपीएल 2023 के सीजन में खेलने वाले सरफ़राज़ खान ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. साल 2024 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने के बाद सरफ़राज़ खान ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) को जल्द ही आईपीएल क्रिकेट में एक बार फिर खेलते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी में शामिल हुए बेन स्टोक्स! अगले सीजन के लिए मिल सकती है टीम की कप्तानी

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स Ben Stokes) ने आईपीएल 2024 के सीजन में भाग नहीं लिया था. साल 2023 में बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा था लेकिन अपनी इंजरी के चलते बेन स्टोक्स कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन हाल ही में बेन स्टोक्स ने द हंड्रेड में खेलने का फैसला किया है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि बेन स्टोक्स को एक बार फिर आईपीएल क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है.

तबरेज़ शम्सी

आईपीएल क्रिकेट में तबरेज़ शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने आखिरी बार साल 2021 में खेला था. साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स से खेलने के बाद उन्हें आईपीएल (IPL) क्रिकेट में एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में तबरेज़ शम्सी का प्रदर्शन शानदार रहा था. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि तबरेज़ शम्सी को जल्द ही आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट दुबारा प्राप्त हो सकता है.

टाइमल मिल्स

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज़ टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को आखिरी बार आईपीएल क्रिकेट में साल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से खेलने का मौका मिला था. साल 2022 में मुंबई इंडियंस में खेलने से पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे थे. आईपीएल क्रिकेट में टाइमल मिल्स को अब तक 10 मुक़ाबले खेलने का मौका मिला है. इन 10 मुक़ाबलों में टाइमल मिल्स ने 11 विकेट झटके है लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि टाइमल मिल्स को जल्द ही आईपीएल (IPL) क्रिकेट में एक बार फिर खेलने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में विराट कोहली फिर बनेंगे RCB के कप्तान, फाफ, मैक्सवेल होंगे रिलीज, इस स्टार खिलाड़ी की सालों बाद होगी एंट्री