Kavya Maran: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर जाकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. जहां पर टीम इंडिया ने उनकी अगुवाई में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शृंखला को 2-2 से अपने नाम किया.
वहीं दूसरी तरफ अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सितंबर के महीने में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने शेड्यूल का ऐलान किया है लेकिन इसी बीच खबर ये है कि इंग्लैंड के इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) से खास रिश्ते रखने वाले खिलाड़ियों को सौंपी जा सकती है.
सितंबर के महीने में साउथ अफ्रीका की टीम करेगी इंग्लैंड का दौरा
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद इंग्लिश टीम अब सितंबर के महीने में साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ 3 वनडे और 3 टी20I मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसकी शुरुआत 2 सितंबर से होने वाली है. साउथ अफ्रीका की टीम 2, 4 और 7 सितंबर को इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैच खेलेगी. वहीं उसके बाद 10, 12 और 14 सितंबर को दोनों ही टीम आपस में 3 टी20I मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए अब तक दोनों देशों ने किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम स्क्वॉड का चयन नहीं किया है.
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम का हुआ ऐलान, आयुष म्हात्रे को बोर्ड ने सौंपी कमान
काव्या मारन से खास रिश्ता रखने वाले स्टार प्लेयर्स को मिलेगी कप्तानी
साउथ अफ्रीका टीम में लीडरशीप रोल की बात करें तो टेम्बा बवुमा टीम के लिए टेस्ट और वनडे में कप्तानी का जिम्मा उठाते है. वहीं टी20I फॉर्मेट में एडेन मार्करम (Aiden Markram) साउथ अफ्रीका के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. अगर आप भी जानना चाहते है कि दोनों खिलाड़ियों के काव्या मारन (Kavya Maran) से क्या रिश्ते है? तो आपको बता दे कि टेम्बा बावुमा ने SA20 में सनराइज़र्स ईस्टर्न केपटाउन के लिए खेला है. वहीं एडेन मार्करम ने IPL में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और SA20 में सनराइज़र्स ईस्टर्न केपटाउन के लिए खेला है.
यह भी पढ़े: टीम में नहीं मिला मौका, तो देश से गद्दारी कर स्कॉटलैंड से खेलने को तैयार हुआ ये स्टार बल्लेबाज