Home क्रिकेट T20WC 2022: टीम सेलेक्शन में इस स्टार खिलाड़ी के नाम पर चर्चा...

T20WC 2022: टीम सेलेक्शन में इस स्टार खिलाड़ी के नाम पर चर्चा तक नहीं हो सकी, खुद बीसीसीआई का खुलासा

3616

भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 में निराशा का सामना करना पड़ा। एशियाई टीमों की महा मुकाबला में टीम इंडिया सबसे प्रबल दावेदार के रुप में उतरी थी, लेकिन टीम को सुपर-4 में ही बाहर होना पड़ा। जिसके बाद हर किसी की नजरें ऑस्ट्रेलिया में अगले महीनें से होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम चयन पर थी। हर कोई उम्मीद कर रहा था, कि उनके पसंदीदा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। जिसमें एक नाम सभी के जेहन में था, वो थे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन…

SANJU SAMSON
SANJU SAMSON(Source_The Indian Express)

संजू सैमसन को टी20 विश्व कप में नहीं मिली जगह

केरल के इस स्टार खिलाड़ी के फैंस को टी20 विश्व कप में मौका मिलने की काफी उम्मीद थी, लेकिन सेलेक्टर्स ने निराश करते हुए संजू सैमसन को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने टीम में 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया है, जिसमें ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के नाम शामिल हैं।

लेकिन इस युवा विकेटकीपर के नाम को लेकर सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में चर्चा तक नहीं हो सकी। पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे संजू के लिए टीम इंडिया निरंतर जगह नहीं बन पा रही है। जिससे उनके प्रशंसक खूब नाराज हैं।

संजू के नाम पर नहीं हो सकी कोई चर्चा- सूत्र

भारतीय टीम के लिए ये दाएं हाथ का बल्लेबाज पिछले कुछ समय से जब भी मौका मिला है अपने आप को साबित किया है, लेकिन इस बड़े इवेंट के लिए उनके नाम को लेकर कोई चर्चा ही नहीं होना हैरान करता है। इनके नाम की चर्चा नहीं होने की बात हम नहीं बल्कि खुद बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलेगा मौका

इतना ही नहीं संजू को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई के हवाले से कहा कि, संजू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खेलेंगे क्योंकि चयनकर्ता जिम्बाब्वे दौरे के बाद निरंतरता बनाए रखना चाहेंगे। इसके अलावा पंत को बाहर करने पर चर्चा नहीं हुई। वह टीम के टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के एकमात्र बल्लेबाज हैं। जब उनका बल्ला चलता है तो वह अपने दम पर टीम को मैच में जीत दिला सकते हैं।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसमें माना जा रहा है कि कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। ऐसे में वहां पर संजू का नाम तय है।