Home क्रिकेट Test Record: इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने अपने डेब्यू पर ही किया कमाल,...

Test Record: इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने अपने डेब्यू पर ही किया कमाल, 41 साल पुराने रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेटर के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

71

Test Record: क्रिकेट के खेल में कब कौनसा रिकॉर्ड बन जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर एक क्रिकेटर अपने डेब्यू को यादगार बनाना चाहता है। लेकिन डेब्यू पर ही कोई क्रिकेटर ऐसा रिकॉर्ड बना दे जो सालों से ना टूटा है तो ये बहुत ही बड़ी और खास उपलब्धि में से एक माना जाएगा। ऐसा ही रिकॉर्ड एक श्रीलंका क्रिकटर ने हासिल किया है, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 41 साल पुराने टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ दिया और इस रिकॉर्ड में अब अपना नाम दर्ज करवा लिया।

Test Records
Priyanath Rathnayake

श्रीलंका के क्रिकेटर प्रियनाथ रथनायके ने तोड़ा 41 साल पुराना रिकॉर्ड

जी हां… श्रीलंका के गेंदबाज प्रियनाथ रथनायके ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को अपना डेब्यू मैच खेला। इस मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रियनाथ रथनायके को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने को मिला। 28 साल के इस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली ही पारी में बल्ले से शानदार योगदान देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ नंबर-9 पर खेलते हुए 72 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही प्रियनाथ रथनायके ने 41 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया और अपने पहले ही टेस्ट मैच को यादगार बना दिया।

ये भी पढ़े-Day-Night Test: क्या बीसीसीआई अब नहीं कराएगा डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन? बोर्ड के सचिव जय शाह ने बतायी हैरान करना वाली वजह

टेस्ट इतिहास में डेब्यू मैच में 9वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

श्रीलंका की टीम इन दिनों इंग्लैंड की सरजमीं पर है। दोनों ही टीमों के बीच 21 अगस्त, बुधवार से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई। जहां मैनचेस्टर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के लिए डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज प्रियनाथ रथनायके को 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने पहले ही मैच में 72 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने 41 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया और वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में डेब्यू पर 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत के बलविंदर संधू के नाम था डेब्यू मैच में 9वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

श्रीलंका के मध्यम गति के इस तेज गेंदबाज ने 1983 में भारत के खिलाड़ी बलविंदर संधू के द्वारा डेब्यू मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए गए सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बलविंदर संधू ने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के हैदराबाद सिंध में खेले गए डेब्यू टेस्ट मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 71 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से ये रिकॉर्ड पिछले 41 साल से कोई नहीं तोड़ पाया था, लेकिन अब इस रिकॉर्ड को श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया है। और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में डेब्यू मैच में 9वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।