Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच 20 जून से 4 अगस्त के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन उससे पहले 17 मई से एक बार फिर IPL 2025 के संस्करण की शुरुआत होने वाली है लेकिन दूसरी तरफ बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें बोर्ड ने टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के बजाए 29 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी है.

Team India

इंडिया A टूर के लिए अभिमन्यु ईश्वरन बने टीम के कप्तान

एक तरफ जहां सीनियर टीम को 20 जून से इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं दूसरी तरफ भारत की A टीम को भी 30 मई से 16 जून तक 3 रेड बॉल के मुकाबले खेलने है.

जिसके लिए बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के A टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी है. वहीं उससे भी दिलचस्प बात यह है कि BCCI ने जिस टीम स्क्वॉड का चयन इन 3 रेड बॉल मुकाबले के लिए किया है. उसमें से एक मुकाबले में शुभमन गिल भी टीम इंडिया का हिस्सा है.

यह भी पढ़े: अब नहीं दिखेंगे ये दिग्गज… BCCI के ऐलान के बावजूद IPL में मौजूद खिलाड़ियों ने लिया बड़ा फैसला

अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

इंडिया A (INDIA A) के लिए नियुक्त हुए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) को अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है. अभिमन्यु ईश्वरन ऐसे में अगर रेड बॉल से खेलते हुए इन इंडिया A के मुकाबले में अच्छा करते है तो BCCI उन्हें सीनियर टीम में भी शामिल होने का मौका दे सकती है.

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया A टीम का स्क्वॉड

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

यह भी पढ़े: T20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 3 साल बाद दिग्गज ऑलराउंडर की हुई वापसी