RCB

RCB: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में हाल ही में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. जिसमें टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में 2-2 से शृंखला अपने नाम की. वहीं अब टीम इंडिया (Team India) को सितंबर के महीने में एशिया कप में भाग लेना है. जहां पर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ संभावित तौर पर 3 मैच खेलने का मौका मिल सकता है.

ऐसे में अब हाल ही में बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले वनडे मुकाबलो के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. जिसमें बोर्ड ने साल भर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर को वापसी का मौका दिया है.

पाकिस्तान के साथ खेलनी है 3 वनडे मैचों की सीरीज

हाल ही में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच में 3 टी20I मैचों की सीरीज खेली गई. जिसमें पाकिस्तान की टीम ने सलमान अघा (Salman Agha) की कप्तानी में सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. जिसके बाद अब दोनों देशों को आपस में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए हाल ही में बोर्ड ने कप्तान शाई होप (Shai Hope) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

यह भी पढ़े: श्रीलंका दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान: जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

RCB को चैंपियन बनाने वाले रोमारियो शेफर्ड को वापसी का मौका

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से पहली बार चैंपियन बनाने वाले रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) को विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने साल भर के बाद ODI टीम में वापसी का मौका दिया. इससे पहले रोमारियो शेफर्ड ने अपना आखिरी वनडे मैच बांग्लादेश के साथ साल 2024 में खेला था. ऐसे में अब रोमारियो शेफर्ड को आईपीएल में किए गए अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत वनडे टीम में वापसी का मौका मिला है.

पाकिस्तान ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान इंजर्ड होकर इन मैचों से बाहर