आई पी एल 2022 में अब तक 20 मैच खेले जा चुके है कल पहला मैच दिल्ली और कोलकत्ता के बिच खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम ने शानदार 44 रनो से जित हासिल कि जबकि 20वां मैच लखनऊ और राजस्थान के बिच खेला गया । इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 3 रन से हरा दिया ।
कल के दोनो मैचो के बाद अंक तालिका में बडा़ उलट फेर देखा गया । जिसमें अब लखनऊ कि टीम टाॅप फोर से बाहर हो चुकि है और पाॅचवे पायदान पर आ गई । जबकि राजस्थान कि टिम पहले पायदान पर कब्जा करने में सफल रहीं । राजस्थान कि टीम ने अब तक चार में से तीन मैच जीते है ।
कोलकत्ता अभी भी दुसरे नम्बर पर काबिज है । जबकि तीसरे पोजिशन पर गुजरात की टीम ने कब्जा किया हुआ है । कल के मैच में राजस्थान के जबरदस्त जित से बैंगलोर को भी फायदा हुआ और वो अब टाॅप फोर में शामिल हेाते हुए चैथे नम्बर की टीम बन गइ है । और लखनऊ अब पाॅचवे और दिल्ली छट्ठे नम्बर पर है ।
नीचे की टीमो में कुछ बदलाव नही हुआ वो जस के तस है जैसे धोनी की टीम सबसे लास्ट में 10वें नम्बर पर है और मुम्बई कि टीम भी 9वें नम्बर पर बरकरार है । आठवें नम्बर पर सनराइजर्स हैदराबाद तो सातवें नम्बर पर पंजाब किंग्स है । हलांकि अभी इस तालिका में बहुत सारे बदलाव हो सकते हैं क्योंकि अभी बहुत टुर्नामेंट बचा हुआ है ।
आॅरेंज कैप कि अगर बात कि जाय तो अभि सबसे उपर जोस बटलर का नाम आता है जिन्होंने अब तक 4 मैचों में 72.67 कि औसत से 218 रन बनाये है । आॅरेंज कैप कि रेस में दुसरे खिलाड़ी है लखनऊ के क्विंटन डिकाॅक जिन्होंने अब तक 5 मैचों में 37.60 कि औसत से 188 रन बनाये है । तीसरे खिलाड़ी है शुभमन गिल जो शानदार खेल का पर्दशन कर रहें है उन्होंने अभि तक 3 मैचों में 60.0 के औसत से 180 रन बनाये है ।
आॅरेंज कैप कि रेस में अब तक चोथे नम्बर पे है ईशान किशन, जिन्होंने अब तक 4 मैचों में 58.33 के औसत से 175 रन बनाये हैं । इसके बाद पाॅचवे नम्बर पर आते हैं शिमरोन हेटमेयर जिन्होंने अभितक 4 मैचों 84.0 के औसत सेे 168 रन बनाये हैं ।
आई पी एल 2022 में 20 मैचो के बाद पर्पल कैप कि रेस में सबसे पहल नाम जो आता है वो हैं यजुवेन्द्र चहल जिन्होंने अब तक 4 मैचों में 9.45 कि औसत से 11 विकेट अपने नाम किये है । वो अब तक इस आई पी एल में शानदार फार्म में दिख रहें हैं । दुसरे नम्बर पर जो नाम आता है वो है कुलदीप यादव का जिन्हेांने अब तक 11.60 कि औसत से 4 मैचों में 10 विकेट लिये है । इस तरह टाॅप दो में कुलचा कि जोड़ी ही शामिल है ।
पर्पल कैप कि रेस में तीसरे नम्बर जो नाम आता है वो हैं उमेश यादव जिन्होंने अब तक पाॅच मैचों में 13.20 कि औसत से 10 विकेट लिए हैं । फिर आते है वनिंदू हंसरंगा जिन्होंने 4 मैचों में कि औसत से 8 विकेट लिये है । और पाॅचवे नम्बर पर हैं आवेस खान इन्होंने 5 मैचों में 19.75 कि औसत से 8 विकेट लिए हैं ।