सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक सिर्फ एक बार ही आई पी एल कि ट्राॅफि अपने नाम कर पायी है । हलांकि आई पी एल में टीम वाइज परफाॅरमेंस कि बात कि जाय तो हैदराबाद ने मिला-जुला खेल का प्रर्दशन किया है किसी सीजन टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया है तो कभी अपने फैंस को निराश किया है ।
जहाॅ तक इस सीजन कि बात कि जाय तो टीम काफि संतुलित लग रही है और इस सीजन टीम ट्राॅफि अपने नाम करने कि भर सक कोेशिस करेगी । हैदराबाद ने इस सीजन के लिए भी केन विलियमसन को ही अपना कप्तान बरकरार रखा है, केन विलियमसन एक बेहतरीन बैटसमैन होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कप्तान भी है । कप्तानि का उन्हें लम्बा अनुभव भी है ।
इस सीजन के लिए फ्रेंजाइजि तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया जिसमें कप्तान केन विलियमसन, अब्दुल समद तथा उमरान मलिक शामिल है ।
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रीटेन किये गये प्लेयर्स:-
केन विलियमसन – 14 करोड़
अब्दुल समद – 4 करोड़
उमरान मलिक – 4 करोड़
इस सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 23 खिलाड़ियों कि टीम तैयार कि है । जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ि तथा 15 इंडियन प्लेयर्स है । फ्रेंजाइजि ने सबसे ज्यादा किमत दे कर इस सीजन में निकोलस पुरन को खरीदा है निकोलस के लिए फ्रेंजाइजि 10.75 करोड़ खर्च किये, इसके बाद फ्रेंजाइजि ने वासिंगटन सुन्दर के लिए 8.75 करोड़ खर्च किये । फिर टीम ने रोमारीयो सेर्फड और राहुल त्रिपाठि को क्रमशः 7.75 तथा 7.50 में खरीदा ।
सनराइजर्स हैदराबाद कि फुल स्क्वाड कुछ इस तरह कि है:-
केन विलियमसन-14 करोड़ रुपये
अब्दुल समद -4 करोड़ रुपये
उमरान मलिक -4 करोड़ रुपये
वॉशिंगटन सुंदर (8.75 करोड़)
निकोलस पूरन (10.75 करोड़ रुपये)
टी नटराजन -4 करोड़ रुपये
भुवनेश्वर कुमार – 4.2 करोड़ रुपये
प्रियम गर्ग- 20 लाख रुपये
राहुल त्रिपाठी- 8.5 करोड़ रुपये
अभिषेक शर्मा- 6.5 करोड़ रुपये
कार्तिक त्यागी- 4 करोड़ रुपये
श्रेयस गोपाल- 75 लाख रुपये
जे सूचित- 20 लाख रुपये
एडन मार्क्रम- 2.60 करोड़ रुपये
मार्को जैनसेन- 4.20 करोड़ रुपये
रोमारियो सैफर्ड- 7.75 करोड़ रुपये
शॉन एबट- 2.40 करोड़ रुपये
आर समर्थ- 20 लाख रुपये
शशांक सिंह- 20 लाख रुपये
सौरभ दुबे- 20 लाख रुपये
विष्णु विनोद- 50 लाख रुपये
ग्लेन फिलिप्स- 1.50 करोड़ रुपये
फैजलहक फारुकी- 50 लाख रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद कि शम्भावित प्लेइंग एलेवन कुछ इस तरह कि हो सकती है:-
राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन