Home क्रिकेट T20 International:टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने...

T20 International:टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

66

T20 International: क्रिकेट गलियारों में कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे होते हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के करियर में बहुत ही खास अहसास करवाता है, तो कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स होते हैं, जिसे हर कोई भूलना पसंद करेगा। क्रिकेट के मैदान में कईं शर्मनाक रिकॉर्ड बनते रहते हैं। अगर क्रिकेट में किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का जिक्र होता है तो सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज का जिक्र भी होना बनता है। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड बनाया।

IPL 2025
Stuart Broad

टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट ने अब तक अपने करीब 18 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस फॉर्मेट के आने के बाद गेंदबाजों की खूब धुनाई होते हुए देखा जाता रहा है। ऐसे में गेंदबाज बचने की कोशिश में रहता है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड बनाया है। तो चलिए आपको बताते हैं उन गेंदबाजों की लिस्ट, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खर्च किए हैं एक ओवर में सबसे ज्यादा रन

T20 International
Akila Dhananjaya

ये भी पढ़े-

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)– 36 रन

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को सिक्सर किंग का नाम और पहचान साल 2007 में मिली। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में 18 सितंबर को युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए। युवराज सिंह के सामने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड थे, जिनके एक ओवर में 6 छक्कों से कुल 36 रन बने। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का पहला ओवर बना था।

अकीला धनंजय (श्रीलंका)- 36 रन

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और टी20 के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक कीरोन पोलार्ड के नाम भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। किरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकीला धनंजय को अपना निशाना बनाया। अकीला धनंजय को 3 मार्च 2021 को हुए टी20 मैच में वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड ने जबरदस्त धुनाई करते हुए 6 गेंद में लगातार 6 छक्के लगाकर 36 रन कूटे और साथ ही उन्होंने युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की।

करीम जनत (अफगानिस्तान)- 36 रन

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज करीम जनत के नाम भी 36 रन एक ही ओवर में देने का शर्मनाक रिकॉर्ड है। इस अफगानी तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 17 जनवरी 2024 को खेले गए टी20 मैच में एक ही ओवर में 36 रन खर्च किए। करीम जनत के इस ओवर में पहले तो रोहित शर्मा ने नो बॉल पर चौका लगाने के बाद लगातार 2 छक्के लगाए और सिंगल ले लिया। इसके बाद रिंकू सिंह को स्ट्राइक मिली तो उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाकर इस ओवर में 36 रन हासिल किए।

कामरान खान (कतर)- 36 रन

कतर के तेज गेंदबाज कामरान खान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। कामरान खान ने 13 अप्रैल 2024 को नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में 6 छक्के लुटा दिए। कामरान के ओवर में नेपाल के बल्लेबाज दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने लगातार 6 छक्के जड़े और इस ओवर में 36 रन लेकर कामरान खान को इस शर्मनाक गेंदबाजों की लिस्ट में नाम दर्ज करवा दिया।

अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान)- 36 रन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमरजई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ओवर में 36 रन खर्च किए थे। वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन के सामने अजमतुल्लाह ओमरजई ने 36 रन बनवा दिए। इस ओवर में नो बॉल पर छक्का लगा, जिसके बाद वाइड चौका गया। फिर लेग बाई का चौका मिला। इसके बाद पूरन ने एक चौका और 2 छक्के लगाकर इस ओवर में कुल 36 रन बटोर लिए।

नलिन निपिको (वानुअतु)- 36

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर सामने आ चुका है। जहां 20 अगस्त 2024 को सामोआ और वानुअतु के बीच खेले गए टी20 मैच में वानुअतु के गेंदबाज नलिन निपिको ने अपने एक ओवर में 39 रन खर्च किए। समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने उनके ओवर में 6 छक्के लगाए तो साथ ही 3 नो बॉल के रन तो मिलाकर कुल 39 रन बटोरे। ये अब तक का सबसे महंगा ओवर बन चुका है।