T20 International: क्रिकेट के खेल में जब से टी20 क्रिकेट का उदय हुआ है उसके बाद जहां एक तरफ बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों का टिकना मुश्किल हो गया है। गेंदबाजों की गेंदों को बल्लेबाज ऐसे खेलते हैं मानों कोई खिलौना हो। कभी कभार तो गेंदबाजों की ऐसी धुनाई हो जाती है, लगता है कि वीडियो गेम में कोई क्रिकट खेल रहा है। ऐसा टी20 फॉर्मेट में खूब देखने को मिल जाता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रहा है और यहां रनों का बवंडर देखने को मिलता रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों की कभी-कभी जबरदस्त शामत आ जाती है और बहुत बुरी तरह से धुलाई हो जाती है। ऐसे ही कुछ गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड बनाया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले 5 गेंदबाज
ये भी पढ़े- T20 International:टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
#5. बैरी मेकार्थी (आयरलैंड)- 69 रन
आयरिश टीम के तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी वैसे तो बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन एक बार वो भी बल्लेबाजों के निशानें पर आ गए थे। आयरलैंड के इस तेज गेंदबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2017 में खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 17.25 की इकोनॉमी से 69 रन दिए थे। वो इस फॉर्मेट के इंटरनेशनल सर्किट में सबसे ज्यादा रन देने वाले 5वें गेंदबाज हैं।
#4. तुनाहन तरून (टर्की)- 70 रन
टी20 फॉर्मेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों में कुछ गेंदबाज एसोसिएट देशों से आ हैं, जिसमें टर्की के गेंदबाज तुनाहन तरून की भी एक बार जबरदस्त धुलाई हो चुकी है। तरून ने 2019 में चैक रिपब्लिक के खिलाफ खेले गए मैच में अपने 4 ओवर में 70 रन लुटवा दिए। उन्होंने 17.50 की इकोनॉमी से रन खर्च किए।
#3. क्रिस्टोफर सोले (स्कॉटलैंड)- 72 रन
टी20 क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में एक नाम स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस्टोफर सोले का नाम भी आता है। इस स्कॉटिश गेंदबाज ने जुलाई 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिनबर्ग में खेले गए मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में 18 की इकोनॉमी से 72 रन दे डाले थे। वो इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं।
#4. कसून रजिथा (श्रीलंका)- 75 रन
श्रीलंका के तेज गेंदबाज कसून रजिथा के करियर में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए मैच में अपने 4 ओवर में 18.75 के खराब इकोनॉमी से कुल 75 रन दे डाले।
#1. मूसा जोबार्ते (गाम्बिया)- 93 रन
अफ्रीकन देश गाम्बिया के गेंदबाज मूसा जोबार्ते टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस गेंदबाज ने ये शर्मनाक रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया। जहां उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में विश्व रिकॉर्ड 93 रन खर्च किए। उन्होंने 23.25 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। आज तक के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में किसी गेंदबाज ने इतने रन खर्च नहीं किए हैं।