Steven Smith : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने आईपीएल क्रिकेट में अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. बीते 3 आईपीएल सीजन से स्टीवन स्मिथ को बतौर खिलाड़ी खेलने का मौका नहीं मिला था. जिस वजह से आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में स्टीवन स्मिथ बतौर कमेंटेटर स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़े हुए थे.
इसी बीच मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) की 3 आईपीएल सीजन के बाद एक बार फिर आईपीएल क्रिकेट में वापसी होने जा रही है और उससे से दिलचस्प बात यह है कि इस बार स्टीवन स्मिथ की आईपीएल (IPL) क्रिकेट में एंट्री बतौर खिलाड़ी के साथ- साथ कप्तान के रूप में भी हो रही है.
LSG के नए कप्तान बन सकते है स्टीवन स्मिथ
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मौजूदा कप्तान केएल राहुल से जुड़ी आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते है. जिस वजह से अब ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर के नए कप्तान के रूप में फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) को अपने टीम के साथ जोड़ सकते है.
हाल ही में समाप्त हुए मेजर लीग क्रिकेट में स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने बतौर बल्लेबाज़ और कप्तान दोनों ही जगह संजीव गोयनका को खूब इम्प्रेस किया है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल की जगह आईपीएल 2025 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान स्टीवन स्मिथ बन सकते है.
यह भी पढ़े: इंग्लैंड में पृथ्वी शॉ ने बल्ले से मचाई आंधी, 58 गेंदों पर इतने रन ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
संजीव गोयनका और स्टीवन स्मिथ के रिश्ते रहे है खास
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) इससे पहले साल 2017 में एक बार और आईपीएल क्रिकेट में कुछ इसी स्थिति में दिखाई दे चूके है. साल 2017 के आईपीएल सीजन से पहले संजीव गोयनका राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से कप्तानी छिनकर स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) को प्रदान की थी. जिस वजह से अब लग रहा है कि एक बार फिर संजीव गोयनका इस तरह के कदम उठा सकते है.
यह भी पढ़े: रोहित, कोहली या धोनी नही, जसप्रीत बुमराह ने इस शख्स को बताया अपना फेवरेट कप्तान