Sanju Samson: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इस बार राजस्थान का साथ छोड़ सकते है. संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट से खुश नहीं है जिसकी वजह से वो राजस्थान का साथ छोड़ सकते है.
संजू सैमसन के झटके के बाद राजस्थान ने ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम के साथ जोड़ा है जिसके चलते उनका ख़िताब जीतने का चांस काफी बढ़ गया है. तो चलिए जानते हैं कि कौन सा खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ा है.
राजस्थान का साथ छोड़ सकते हैं Sanju Samson
आपको बता दें, कि क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम मैनेजमेंट के साथ खुश नहीं थे जिसकी वजह से उन्होंने फ्रैंचाइज़ी से बात की है कि वो उन्हें रिलीज कर दें या फिर ट्रेड कर दें.
दरअसल पिछले कुछ समय में ये रिपोर्ट आ रही थी कि चेन्नई (Chennai Super Kings) की टीम संजू सैमसन को ट्रेड करना चाहती है. संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एमएस धोनी के विकल्प के रूप में देख रही है जिसकी वजह से वो संजू को अपनी टीम में ट्रेड कर सकती है.
टीम मैनेजमेंट से खुश नहीं है Sanju Samson
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में संजू सैमसन चोट की वजह से पूरा सीजन नहीं खेले थे लेकिन जब वो खेल भी रहे थे तो भी उनके कई फैसले माने नहीं जा रहे थे जिसने ही संजू सैमसन के मन में शंका के बीज आये थे. यहीं नहीं ये भी रिपोर्ट आ रही थी कि संजू को कप्तान होने के बाद भी जब वो खेल रहे थे तो उन्हें अपनी मनमर्जी की बल्लेबाजी पोजीशन भी नहीं मिल रही थी जिसके चलते वो अब फ्रैंचाइज़ी का साथ छोड़ना चाहते है.
बारबाडोस रॉयल्स ने डेनियल सैम्स को किया साइन
वहीँ राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाइज़ी दुनिया भर की कई टी20 लीगों में है. सीपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाइज़ी बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स को इस साल के लिए साइन किया है. बारबाडोस रॉयल्स ने सैम्स को ओवरसीज खिलाड़ी के रूप में जोड़ा है.
डेनियल सैम्स (Daniel Sams) का दुनिया भर की टी20 लीग में प्रदर्शन अच्छा है, जिसके चलते उन्हें टीम में लिया गया है. सैम्स ने टी20 में 196 मैचों में 24.94 की औसत से 236 विकेट लिए है जबकि गेंदबाजी में 160 मैचों में 153.49 के स्ट्राइक रेट से 2152 रन बनाये है.
Also Read: यौन उत्पीड़न के आरोप में पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ गिरफ्तार, बोर्ड ने किया निलंबित