Asia Cup

Asia Cup: टीम इंडिया (Team India) को इस साल एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा लेना है. एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितम्बर से होनी है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुट गयी है. भारतीय टीम एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है और उनका लक्ष्य अपने क्राउन बचाने का होगा जिसके चलते टीम में कुछ धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

एशिया कप के लिए आरसीबी के इस खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है और उन्हें टीम में वापसी का मौका मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम किस प्रकार से दिख सकती है.

चोट ने बिगाड़ा Asia Cup के लिए के लिए ऋषभ पंत का खेल

एशिया कप के लिए टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लग गयी थी और उसके बाद वो टीम से बाहर हो गए थे. उन्हें अपनी चोट से रिकवर होने में कम से कम 6 हप्ते का समय लगेगा और तब तक एशिया कप भी शुरू हो जायेगा, इसलिए उनको टीम में नहीं चुना जायेगा.

Also Read: सूर्या (कप्तान), श्रेयस, क्रुणाल, अभिषेक, ईशान, हार्दिक… एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

IPL 2025 के चलते मिल सकता है टीम में मौका

टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर आरसीबी (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को मौका दिया जा सकता है. जितेश शर्मा का आईपीएल 2025 (IPL 2025) काफी शानदार गया था. उन्होंने अपने बल्ले से टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली थी. जितेश ने फाइनल में छोटी लेकिन अहम पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में मदद की थी. जितेश के आईपीएल 2025 में बहुत रन भले ही नहीं हो लेकिन उनके रनों की अहमियत काफी ज्यादा है.

शानदार रहा था जितेश का प्रदर्शन

जितेश ने आईपीएल 2025 में 15 मैच की 11 पारियों में 37.28 की औसत और 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाये थे. जितेश पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए साल 2024 की शुरुआत में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेला था. मीडिया ख़बरों की माने, तो टीम मैनेजमेंट जितेश शर्मा को टीम में रख सकती है.

Also Read: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 14 सदस्यीय दल में 6 अविवाहित खिलाड़ियों को मिला मौका