
RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने आईपीएल क्रिकेट में अब तक एक भी ख़िताब अपने नाम नहीं किया है. जिस कारण से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले टीम स्क्वॉड में मौजूद कप्तान फाफ डु प्लेसिस समेत दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज़ करने का फैसला कर सकती है वहीं दूसरी तरफ़ ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के लिए टीम की कप्तानी विराट को नहीं बल्कि इस दिग्गज को प्रदान की जाएगी.
फाफ, मैक्सवेल समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज़ कर देगी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने पिछले 3 आईपीएल सीजन में कप्तान फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अब फाफ की उम्र 40 वर्ष हो गई है. ऐसे में फाफ के लिए अगले 3 वर्ष और आईपीएल क्रिकेट में खेल पाना कठिन है. वहीं दूसरी तरफ ग्लेन मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2024 का सीजन बेहद ही ख़राब था. जिस कारण से फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले फाफ और मैक्सवेल जैसे दिग्गज को रिलीज़ करने का फैसला कर सकती है.
विराट नहीं इस दिग्गज को मिल सकती है RCB की कप्तानी
अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले फाफ डु प्लेसिस को रिलीज़ कर देती है तो फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के सीजन के लिए टीम की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) के बजाए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए पहले खेल चूके दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को प्रदान कर सकती है. केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में यह रिपोर्ट्स काफी दिनों से सुर्खियां बना रही है कि राहुल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बन सकते है.
यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को करेगी रिलीज! IPL 2025 में रोहित- बुमराह नहीं बल्कि ये दिग्गज होगा कप्तान
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें