केएल राहुल, बेन स्टोक्स, रियान पराग, कागिसो रबाडा और अब राशिद खान … एशिया कप से पहले इस टीम में शामिल हुए अफगानी स्टार

Rashid Khan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से UAE में होने वाली है लेकिन उससे पहले ही बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए संभावित टीम का ऐलान किया है.

बांग्लादेश की टीम के लिए एशिया कप (Asia Cup) में कप्तानी का जिम्मा लिटन दास उठाएंगे वहीं अफ़ग़ानिस्तान की टीम के लिए एशिया कप में कप्तानी करते हुए राशिद खान नजर आएंगे. इसी बीच खबर है कि राशिद खान (Rashid Khan) की एक ऐसी टीम में एंट्री हो गई है जिसमें केएल राहुल, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) समेत कई ग्लोबल स्टार पहले से ही मौजूद है.

राशिद खान ने रेड बुल के साथ मिलाया हाथ

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के टी20I कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने हाल ही में रेड बुल (Red Bull) के साथ डील साइन की है और एशिया में ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है. राशिद खान से पहले रेड बुल के साथ बतौर ऐशियाई खिलाड़ी केवल केएल राहुल (KL Rahul) और रियान पराग (Riyan Parag)ने ब्रैंड डील साइन की थी. ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान जैसे छोटे क्रिकेटिंग मुल्क से आने के बावजूद रेड बुल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करना राशिद खान के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे पर उप-कप्तान था ये खिलाड़ी, लेकिन एशिया कप 2025 में नहीं मिल पाएगा खेलने का मौका

रेड बुल ने साइन किए हुए कई ग्लोबल स्टार

राशिद खान (Rashid Khan) को अपने साथ जोड़ने से पहले रेड बुल ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल, रियान पराग, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes), साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और CSK के यंग प्लेयर ब्रेविस (Dewald Brevis) को भी अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में अगर कभी आने वाले समय में रेड बुल किसी टूर्नामेंट में पार्ट लेती है तो ये सभी खिलाड़ी एक साथ एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है.

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलेंगे रोहित- विराट

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.