Home क्रिकेट ODI CRICKET 2022:वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

ODI CRICKET 2022:वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

699

ODI CRICKET 2022: एक-एक दिन होते हुए देखते ही देखते साल 2022 अब अलविदा कहने के बिल्कुल मुहाने पर खड़ा है। अब बस कुछ ही घंटों में ये साल इतिहास बनने वाला है। क्रिकेट के खेल के लिए ये साल बहुत ही शानदार साबित हुआ। 2022 में क्रिकेट के मैदान में तीनों ही फॉर्मेट में गेंदबाजों ने खूब चमक बिखेरी, जिसमें वनडे क्रिकेट भी अछूता नहीं रह सका। इस पूरे साल गेंदबाजों ने इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें खासकर एसोसिएट देशों के गेंदबाजों ने ज्यादा वनडे मैच खेलने का मौका मिलने पर उसे खूब भुनाया।

Best Bowlers
Best Bowlers (Source_Sports Country)

साल 2022 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

इस साल टॉप-10 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में इनका नाम ज्यादा शामिल रहा। तो चलिए देखते हैं इस साल वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज….

#10.  मार्क वॉट (स्कॉटलैंड)- 28 विकेट

साल 2022 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में स्कॉटलैंड के स्पिन गेंदबाज मार्क वॉट ने भी अपनी जगह बनायी। उन्होंने इस साल काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्हें जितना मौका मिला, उसे दोनों ही हाथों से भुनाया। मार्क वॉट की बात करें तो उन्होंने इस साल 17 वनडे मैचों में 28 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की।

#9. संदीप लामिछाने (नेपाल)- 28 विकेट

आईपीएल में खेलने वाले एकमात्र नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को अ हर कोई जानने लगा है। इस स्पिन गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से पिछले कुछ सालों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की लय इस साल भी जारी रखी और वनडे क्रिकेट में छाए रहे। इस साल उन्होंने 14 वनडे मैचों में ही 28 विकेट चटके।

#8. रूबेन थ्रम्पलमान (नामीबिया)- 29 विकेट

नामीबिया की टीम के खिलाड़ी इस पूरे साल छाए रहे, जिसमें तेज गेंदबाज रूबेन थ्रम्पलमान का नाम भी शामिल रहा। इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने इस साल खेले गए 21 मैचों में 29 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वो मोस्ट विकेट टेकर में टॉप-10 में रहे।

#7. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज)           

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 इतना कुछ खास नहीं रहा। उन्हें काफी मैचों में मात मिली, लेकिन इन सबके बीच उनके स्पिन गेंदबाज अकील हुसैन ने शानदार गेंदबाजी की। अकील हुसैन को जितने भी मौके मिले, उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। जिसमें उन्होंने इस साल खेले 20 वनडे मैचों में 30 विकेट झटके।

#6. एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया)- 30 विकेट

वर्ष 2022 में एसोसिएट देशों का जबरदस्त जलवा रहा है, इनके बीच ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने भी अपनी काबिलियत दिखायी। एडम जाम्पा को इस साल खूब वनडे मैच खेलने का मौका मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। इस वर्ष वनडे मैचों में उन्होंने केवल 12 मैचों में ही 30 विकेट हासिल किए। वो टॉप-10 में छठे स्थान पर रहे।

Adam Zampa(Source_Latestly)

#5. सौरभ नेत्रावल्कर (यूएसए)- 32 विकेट

संयुक्त राज्य अमेरिका यानी यूएसए बाकी के कई खेलों में सिरमौर बना हुआ है, लेकिन क्रिकेट के खेल में उन्हें इतना ज्यादा अच्छा नहीं माना गया है, फिर भी उनकी टीम के पास काफी अच्छा क्रिकेट टैलेंट मौजूद है। इसमें भारतीय मूल के कई खिलाड़ी इस टीम से खेल रहे हैं, जिसमें तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर ने अपनी गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इस साल वनडे में 19 मैचों में 32 विकेट झटके।

#4. बर्नार्ड शोल्ज़ (नामीबिया)- 32 विकेट

नामीबिया के लिए साल 2022 कई मायनों में बेहतरीन गुजरा, जहां इस टीम ने वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में बहुत ही जबरदस्त प्रभाव छोड़ा। इस टीम के स्पिन गेंदबाज बर्नार्ड शोल्ज़ को काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया। जिसमें शोल्ज़ ने इस साल खेले 20 वनडे मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए।

#3. बासिल हमीद (यूएई)- 32 विकेट

वनडे क्रिकेट में साल 2022 में एसोसिएट देशों के कई क्रिकेटर्स छाए रहे। जिसमें यूएई टीम के प्लेयर्स भी शुमार रहे। संयुक्त अरब अमीरात टीम के स्पिन गेंदबाज बासिल हमीद ने भी अपनी चमक बिखेरी। यूएई के इस फिरकी गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 21 वनडे मैच खेले दिसमें 32 सफलताएं हासिल की। वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे।

#2. सोमपाल कामी (नेपाल)- 35 विकेट

भारत के पड़ौसी मूल्क नेपाल क्रिकेट टीम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ती जा रही है। इनके पास कुछ ऐसे टैलेंट देखने को मिले, जो साल 2022 में खास छाप छोड़ने में कामयाब रहे। इसमें एक नाम तेज गेंदबाज सोमपाल कामी का रहा। उन्होंने इस पूरे साल काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 20 वनडे मैचों में 35 विकेट अपने नाम किए।

#1. बिलाल खान (ओमान)- 43 विकेट

इस साल एसोसिएट देशों को खूब वनडे खेलने का मौका मिला। 2023 में होने वाले विश्व कप से पहले कई खिलाड़ियों ने अपना प्रभाव डाला, जिसमें ओमान के तेज गेंदबाज बिलाल खान का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। पाकिस्तानी मूल के बिलाल खान ने वनडे में कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल 16 वनडे मैचों में अपने नाम 43 विकेट दर्ज किए। इस साल वनडे में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।