
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट फैंस को भावनाओं के झूले पर बैठा दिया।
भारत के दो सबसे बड़े वनडे सितारे—रोहित शर्मा और विराट कोहली—एक ही दिन बिल्कुल अलग कहानियों के साथ नजर आए।
जहां रोहित शर्मा को उत्तराखंड के खिलाफ हैरान करने वाला गोल्डन डक झेलना पड़ा, वहीं विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ दिल्ली की पारी को संभालते हुए शानदार 77 रन की पारी खेली।
रोहित शर्मा का चौंकाने वाला गोल्डन डक

मुंबई के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा से एक और बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, खासकर तब जब उन्होंने इसी हफ्ते सिक्किम के खिलाफ 94 गेंदों में विस्फोटक 155 रन ठोककर सनसनी मचा दी थी। उस पारी में रोहित ने 18 चौके और 9 छक्के लगाए थे और पुरानी लय में लौटने के संकेत दिए थे।
लेकिन उत्तराखंड के खिलाफ कहानी बिल्कुल उलट रही। पारी के पहले ही ओवर में देवेंद्र सिंह बोरा की गेंद पर रोहित बिना खाता खोले आउट हो गए।
इस झटके से मुंबई की टीम 4/1 पर सिमट गई और स्टेडियम में मौजूद फैंस स्तब्ध रह गए। क्रिकेट में औसत का नियम एक बार फिर हिटमैन पर भारी पड़ता दिखा।
विराट कोहली का संयम और आक्रमण का संतुलन

जहां रोहित का दिन खराब रहा, वहीं विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। गुजरात के खिलाफ दिल्ली की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और प्रियंश आर्य जल्दी पवेलियन लौट गए। ऐसे में कोहली ने जिम्मेदारी संभाली और 61 गेंदों में 77 रन की सधी हुई लेकिन आक्रामक पारी खेली।
इस पारी में विराट ने 13 चौके और एक छक्का लगाया और 126 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए दिल्ली को मैच में पूरी तरह नियंत्रण में रखा। अपने साझेदारों के साथ मिलकर उन्होंने पारी को संभाला और विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा।
वनडे फॉर्म में दिखता अंतर, लेकिन दबदबा कायम
रोहित और विराट के इस दिन के उलट प्रदर्शन उनकी हालिया वनडे फॉर्म की झलक भी देते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली का बल्ला आग उगलता नजर आया है। इसके बाद से उन्होंने 6 पारियों में 584 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं रोहित शर्मा ने भी निरंतरता दिखाई है। उन्होंने 7 पारियों में 495 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। दोनों ही दिग्गज अब भी भारत के सबसे भरोसेमंद वनडे बल्लेबाज़ बने हुए हैं।
साल 2025 के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि रोहित और विराट का दबदबा अब भी कायम है।
विराट कोहली: 651 रन, औसत 65.10
रोहित शर्मा: 650 रन, औसत 50.00
ये आंकड़े दिखाते हैं कि एक खराब पारी या एक शानदार इनिंग से परे, दोनों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बने हुए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी का यह दिन फैंस के लिए भावनात्मक रोलरकोस्टर रहा—एक तरफ रोहित शर्मा की अप्रत्याशित विफलता का झटका, तो दूसरी ओर विराट कोहली की भरोसेमंद और क्लासिक पारी की राहत। यही क्रिकेट की खूबसूरती है, जहां हर दिन एक नई कहानी लिखी जाती है।
यह भी पढ़ें: IND vs SL 3rd T20I: क्या तिरुवनंतपुरम में जीत पक्की है?
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें