Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया में इस बार होम समर की शुरुआत काफी जल्दी हो गई है। इस बार ऑस्ट्रेलिया का समर काफी मायने रखने वाला है। क्योंकि क्रिकेट की सबसे पुरानी और दिलचस्प राइवलरी “एशेज” (Ashes) इस बार ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जानी है। एशेज को शुरू होने में अभी काफी वक्त है लेकिन उसके पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम तैयारियों में जुटी हुई है।

इस बार टीम इंडिया (Team India) फिर से ऑस्टेलिया का दौरा (Australia Tour) करेगी और ये दौरा अक्टूबर में होना है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है जिसका सभी को दिलचस्पी से इंतजार है। हालांकि अब एक और धाकड़ टीम ऑस्ट्रेलिया इसी माह के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो टीम और उनके दरमियान कितने मुकाबले खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीमों के साथ मुकाबले खेलेगी नेपाल टीम

दरअसल, एशिया की उभरती हुई टीम नेपाल इस समय ऑस्ट्रेलिया में टॉप एंड टी20 टूर्नामेंट (Top End T20 Tournament) में भाग ले रही है। 24 अगस्त को इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद नेपाल की टीम वापस नहीं आएगी बल्कि वहीं पर ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीमों के साथ मुकाबले खेलेगी।

Also Read: गिल (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), रोहित, कोहली, जडेजा… ऑस्ट्रेलिया ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

नेपाल की टीम ने पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा तरक्की की है जिसके चलते वो लगातार आशिक कप में अपनी जगह बनाने में सफल हो रहे है। एसोसिएट नेशन में भी उनका प्रदर्शन अब सुधारता जा रहा है। जैसे जैसे नेपाल को बड़ी टीमों के साथ खेलना का मौका मिलेगा और इंफ्रास्ट्रक्चर होगा वैसे वैसे ही वो क्रिकेट में और जल्दी ग्रोथ करते जाएंगे।

Australia Tour पर व्हाइट बॉल मैच खेलेगी नेपाल टीम

26 अगस्त को नेपाल की टीम ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी के विरुद्ध दो टी20 मुकाबले खेलेगी। ये दोनों मुकाबले एक ही दिन में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया कैपिटल टेरिटरी और नेपाल के बीच पहले मैच नेपाल समयानुसार सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर चालू होगा। वहीं दूसरा मैच सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।

1st T20 Match- 5:45 AM
2nd T20 Match- 9:45 AM

साउथ ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे और टी20 मुकाबले खेलेगी नेपाल

वहीं इस दौरे में नेपाल की टीम 28 अगस्त को साउथ ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 टी20 मुकाबले खेलेगी। ये दोनों मुकाबले भी एक ही दिन में खेले जाएंगे। पहला मैच नेपाल समयानुसार सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा जबकि दूसरा मैच सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा।

1st T20 Match- 5:15 AM
2nd T20 Match- 9:15 AM

यहीं नहीं नेपाल की टीम साउथ ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मुकाबले के बाद वनडे मैच भी खेलेगी। ये वनडे मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर होगी। नेपाल की टीम के लिए ये काफी अच्छा एक्सपोजर साबित होगा। क्योंकि साउथ ऑस्ट्रेलिया, घरेलू क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से है।

ODI Match- 5:45 AM

Also Read: 29 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टार प्लेयर को KKR ने बनाया कप्तान