central contract: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (central contract) किसी भी बोर्ड के द्वारा खिलाड़ियों की सालना सैलरी होती है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उन खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाता है जो अच्छा प्रदर्शन करते है ताकि उनको प्रोत्साहन दिया जा सकें. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और मैच सैलरी भिन्न भिन्न होती है.
बोर्ड ने साल 2025-26 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है जिसमें अब कई नए खिलाड़ियों को भी जगह दी गयी है जबकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रमोशन दिया गया है. इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. तो चलिए जानते हैं कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (central contract) में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
central contract में सादिया इक़बाल को मिला प्रमोशन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट (Pakistan Womens Team) के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (central contract) का ऐलान कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग (ICC T20 Womens Bowling Ranking) में शीर्ष पर काबिज सादिया इकबाल (Shadia Iqbal) को कैटेगरी-ए में जगह मिलने को लेकर पाकिस्तान में काफी चर्चा हो रही है।
Also Read: बोर्ड का बड़ा ऐलान, ध्रुव जुरेल बने टीम के कप्तान
फातिमा सना, मुनीबा अली, सिदरा अमीन अन्य महिला क्रिकेटर हैं जिन्हें ए-ग्रेड में शामिल किया गया है। इसके अलावा, डायना बेग को ग्रेड-सी से बी और रमिन शमीम को ग्रेड-डी से सी में शामिल किया गया है। आलिया रियाज़, जो पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने से चूक गई थीं, इस बार ग्रेड बी में जगह बनाने में सफल हुई हैं।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान निदा दार को किया गया central contract से बाहर
पाकिस्तान की पूर्व कप्तान निदा डार (Nida Dar) को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. उन्हें पिछली बार भी खराब फॉर्म और पीसीबी के साथ बिगड़ते रिश्तों के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था और इस बार उन्होंने अप्रैल में क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया था जिसके चलते उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया हैं।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2025-26
ग्रेड ए
फातिमा सना, मुनीबा अली, सादिया इकबाल और सिदरा अमीन
ग्रेड बी
आलिया रियाज़, डायना बेग और नशरा संधू
ग्रेड सी
रमीन शमीम
ग्रेड डी
गुल फ़िरोज़ा, नजीहा अल्वी, नतालिया परवेज़, ओमैमा सोहेल, सदफ़ शमास, सिदरा नवाज़, सैयदा अरूब शाह, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर
ग्रेड ई (उभरता हुआ)
इमान फातिमा और शवाल जुल्फिकार
Also Read: CSK को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज पर मेहरबान हुई काव्या मारन, टीम में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी