Team India came forward for Asia Cup, these players were out of the team who were sold for 54 crores in the auction

Asia Cup: एशिया कप को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन बाकी रह गए है। एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत 9 सितम्बर से होनी है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी भी अब तेज हो गई है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया के दल में अब काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और आईपीएल ऑक्शन (IPL) में 54 करोड़ में बिके ये खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बनाने में सफल नहीं हो सकें। इन खिलाड़ियों के ऊपर आईपीएल में भले ही जमकर पैसा लुटाया गए हो लेकिन टीम इंडिया लिए वो जगह बनाने में सफल नहीं हुए है।

ऋषभ पंत को नहीं मिलेगी Asia Cup के लिए टीम इंडिया में जगह

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस बार आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम ने 27 करोड़ में खरीदा था। वो इस समय आईपीएल के सभी महंगे खिलाड़ी है लेकिन उन्हें अब एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम में जगह नहीं मिलेगी। क्योंकि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में वो चोटिल हो गए थे।

Also Read: एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में 6 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

ऋषभ पंत को इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की गेंद में रिवर्स स्वीप मारने के प्रयास में पैर में गेंद लग गई थी जिसके बाद उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था और अब वो 6 हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गए है।

एशिया कप सितम्बर में ही होना है और तब तक वो रिकवर नहीं कर पाएंगे जिसके चलते अब उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है। ऋषभ पंत की जगह पर अब टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर आरसीबी के बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर की भी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!

एशिया कप के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का भी एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल है। अय्यर को इस साल पंजाब किंग्स की टीम में 26.75 करोड़ रुपयों में खरीदा था।

इस साल श्रेयस का खुद का प्रदर्शन तो काफी शानदार रहा ही था और उसके अलावा उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था और पंजाब की टीम एक दशक के बाद फाइनल में पहुंचने में सफल हुई थी।

श्रेयस के ऊपर शुभमन को मिल सकती है प्राथमिकता

श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने की खबरें आ रही थी लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ऑफिशियल्स ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे लेकिन अब शुभमन गिल (Shubman Gill) के इंक्लूजन के चलते उनका टीम में वापसी करना मुश्किल हो सकता है।

क्योंकि टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देख रहे है जिसके चलते वो एशिया कप में गिल को उपकप्तान बना सकते है जिससे श्रेयस अय्यर की वापसी की उम्मीदों को झटका लगा है।

Also Read: रोहित-विराट के बाद इन 2 दिग्गजों की हुई एशिया कप की टीम से छुट्टी