ODI Series

ODI Series: जब से आईपीएल (IPL) आया है तब से भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की अन्य टीमों में भी सलेक्शन का भी क्राइटेरिया बन गया है। कई ऐसे खिलाड़ी है जो कि टीम से ड्रॉप कर दिए गए है लेकिन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके वो टीम में वापसी कर सकते है।

जॉस बटलर (Jos Butler), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) कई ऐसे उदाहरण है जिन्होंने आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की है। हालांकि इस टीम ने आईपीएल को नजरअंदाज किया है और कनाडा के खिलाफ होने वाले ओडीआई सीरीज (ODI Series) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि कनाडा के खिलाफ ओडीआई के लिए किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

ट्राई सीरीज के लिए नामीबिया ने किया टीम का ऐलान

नामीबिया ने 27 अगस्त से शुरू होने वाली ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। नामीबिया के साथ इस ट्राई सीरीज में स्कॉटलैंड और कनाडा की टीम भी हिस्सा ले रही है। ये ट्राई सीरीज 27 अगस्त से शुरू होगी और 6 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। नामीबिया ने इस सीरीज के लिए गैरहार्ड इरासमस को कप्तान बनाया गया है।

ग्रेहार्ड इरासमस की कप्तानी में ट्राई सीरीज अपने नाम करना चाहेगी नामीबिया

गेरार्ड इरासमस (Gerhard Erasmus) ही पिछले कुछ समय से टीम के कप्तान बने हुए है और उनकी कप्तानी में टीम को पिछले कुछ समय में नतीजे भी देखने को मिले है। उनकी कप्तानी में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था और उनकी नजर अब अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने का है। इरासमस की कप्तानी में टीम ट्राई सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

ट्राई सीरीज के लिए नामीबिया की टीम

गैरहार्ड इरासमस (कप्तान), जेजे स्मट्स, निकोल लॉफ्टी ईंटों (उपकप्तान), बर्नार्ड स्कॉल्ट्स, जैन ग्रीन, रूबल ट्रंपलमैन, जैन फ्राइलिंक, जेपी कोईट्जे, वीपी माइबर्ग, मलान क्रूगर, जैक ब्रुसेल, बेन शिकांगो, जैसी वाल्ट, डायलन लीचर, टांगेनी लुंगमेनी, जैन इजाक डिविलियर्स।

ट्रैवलिंग रिजर्व: पीडी ब्लिग्नॉट, जूनियर करियाटा, साइमन शिकोंगो और शॉन फौचे

Also Read: अगस्त महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम, बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान