Home क्रिकेट न्यूज़ T20WC: टी20 विश्व कप से पहले रोहित, विराट या राहुल नहीं बल्कि...

T20WC: टी20 विश्व कप से पहले रोहित, विराट या राहुल नहीं बल्कि विपक्षी टीमें इस खिलाड़ी से हुई खौफ़जदा, छोटे से करियर में लगा चुके हैं रिकॉर्ड्स की झड़ी

2825

T20WC 2022: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कुछ ही दिनों के बाद फटाफट क्रिकेट का मंच सजने वाला है। फैंस के लिए टी20 क्रिकेट एक फुल डॉज लेकर आ रहा है। 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर इन दिनों टीमें जोरदार तैयारियों में व्यस्त हैं। इस इवेंट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन पर सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं।

Indian Team
Indian Team(Source_Twitter)

विपक्षी टीमें रोहित, राहुल या विराट नहीं, इस खिलाड़ी को लेकर खौफ में

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली लगभग सभी टीमों ने विपक्षी टीमों के बड़े-बड़े नामों पर योजना बनानी शुरू कर दी है। जहां सबसे ज्यादा हॉट फेवरेट मानी जानी वाली टीम इंडिया की बात करें तो इनके भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनको लेकर बाकी टीमें प्लानिंग बना रही है।

जब टीम इंडिया की बात आती है, तो हर किसी की नजरें रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल पर ठहर जारी है। मौजूदा टीम की ये त्रिमूर्ति अपने दिन पर किसी भी विरोधी टीम की बखिया उधेड़ सकती है। निसंदेह इन खिलाड़ियों को लेकर तो बाकी टीमों को प्लानिंग तैयार करनी ही पड़ती है, इस समय टीम की इस त्रिमूर्ति से नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी से विपक्षी टीमें खौफ में हैं।

सूर्यकुमार यादव ने बाकी टीमों के मन में पैदा कर दिया है डर

जी हां… आपने सही पढ़ा… ना रोहित शर्मा, ना विराट कोहली, और ना ही केएल राहुल बल्कि इस विश्व कप में उतरने वाली बाकी टीमें भारत के युवा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई हैं। जिस अंदाज और जिस लय में इन दिनों सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं, सभी टीमें उनसे सहमी हुई हैं।

टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव का जबरदस्त जलवा दिख रहा है, लगातार हर मैच और हर सीरीज के साथ उनकी फॉर्म खतरनाक होती जा रही है। इसे देखते हुए बाकी टीमों में डर बैठ गया है। ऐसे में सभी टीमें इस स्टार खिलाड़ी को लेकर अलग तरह की रणनीति बनाने का विचार करने लगी हैं।

सूर्या चमक रहा है लगातार, विरोधी टीमें कर रही है रणनीति तैयार

ये हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, इसके पीछे उनका इस साल टी20 फॉर्मेट में विकराल फॉर्म है। वो इस साल जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का ये बल्लेबाज लगातार एक से एक शानदार पारियां खेलता जा रहा है। पिछले ही साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्या ने इस साल 21 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें वो सबसे ज्यादा 732 रन बना चुके हैं। भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था, धवन ने 2018 में 22 मैचों में 689 रन बनाए थे, लेकिन उस करनामें को भी इस स्टार खिलाड़ी ने अपने नाम कर लिया।

इतना ही नहीं इस साल उन्होंने टी20आई क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्कों का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो इस वर्ष 21 मैचों में 45 छक्के लगा चुके हैं, उन्होंने 2021 में मोहम्मद रिजवान के द्वारा लगाए 42 छक्कों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। ऐसे में साफ है कि इस बल्लेबाज को लेकर टीमें रणनीति बनाने में जुट गई हैं।

एक के बाद एक कीर्तिमान करते हुए छोड़ रहे हैं दिग्गजों को पीछे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में एक ओर पचासा इस खिलाड़ी ने अपने नाम किया। वो इस पारी के दम पर कई कीर्तिमान अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। वो इस वर्ष इन 21 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। जिसमें उन्होंने एक और खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया। जहां भारत की तरफ से एक साल में 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा पचास प्लस रन की पारियां खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड 2021 में कप्तान रोहित शर्मा के नाम हुआ करता था।

उनके ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने पिछले साल मार्च में अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का डेब्यू किया था, 14 मार्च को खेले गए इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका। लेकिन अगले ही मैच में जब वो पहली बार टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने 31 गेंद में शानदार 57 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है और बल्ले से लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। अब तक वो 32 टी20आई मैच खेले चुके हैं, जिसमें 30 पारियों में 39.04 की औसत और 173.35 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 976 रन बना चुके हैं, इस दौरान 1 शतक और 8 फिफ्टी के साथ ही 57 छक्के और 88 चौके लगा चुके हैं।