ICC pronounced punishment in match fixing case, imposed ban on 39 year old veteran player

Match Fixing: क्रिकेट (Cricket) हो या अन्य कोई खेल अगर ईमानदारी से खेला जाए, तो काफी अच्छा लगता है। क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग का जिन्न एक बार फिर से निकल आया है, जिसने इस शानदार खेल को फिर से बदनाम करने का काम किया है। इस खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग (Match Fixing) के चलते 5 सालों का बैन लगाया गया है।

Match Fixing के चलते श्रीलंका खिलाड़ी सालीया समन पर लगा 5 साल का बैन

कई सालों से मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग की खबरें नहीं आ रही थी लेकिन अचानक से इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने पूरे खेल जगत को शर्मसार करके रख दिया है। दरअसल इस खिलाड़ी का नाम है सालीया समन (Saliya Saman)। ये श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ी है। सालीया को मैच फीस करने की वजह से बैन लगाया गया है।

सालीया को आईसीसी एंटी करप्शन कोड में एमिरेट्स के क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दोषी पाया गया है जिसके चलते उनके ऊपर 5 सालों का बैन लगाया गया है। सालीया अब 5 वर्षों तक किसी भी प्रकार की कोई क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

एमिरेट्स टी10 लीग में Match Fixing के चलते लगा बैन

सालीया उन 8 लोगों में से थे जिनको साल 2023 में एंटी करप्शन का कोड तोड़ने का दोषी पाया गया था। सालीया के ऊपर साल 2021 में एमिरेट्स टी10 लीग में फिक्सिंग का आरोपी पाया गया है। उनका ये बैन 23 सितंबर 2023 से शुरू है। सालीया की इस घटिया हरकत ने खेलप्रेमियों का इस खेल के प्रति विश्वास कमजोर कर दिया है।

सालीया ने कुछ चंद पैसों के लिए अपने जमीर को बेच दिया। वो भले ही कभी श्रीलंका की टीम से नहीं खेले हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रुतबा काफी अच्छा था। उन्होंने गेंद और बल्ले से अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते काफी नाम कमाया था लेकिन चंद पैसों की लालच में उन्हें फिक्सिंग जैसे जघन्य अपराध की तरफ धकेल दिया।

ऐसा रहा है घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

वहीं अगर सालीया का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन देखें, तो वो काफी अच्छा है। उन्होंने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 28 की औसत से 3662 रन बनाए थे। जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने फर्स्ट क्लास में 26 की औसत से 231 विकेट लिए थे।

वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 77 मैचों में 18 की औसत से 898 रन बनाए है जबकि इसी दौरान उन्हें 27.63 की औसत से 84 विकेट लिए है। वहीं 47 टी20 मुकाबलों में लगभग 25 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 673 रन बनाए है। जबकि इतने ही मुकाबलों में लगभग 19 की औसत और 8 से कम की इकोनॉमी से 58 विकेट लिए है।

Also Read: साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, काव्या मारन के स्टार प्लेयर को सौंपी गई कप्तानी