Home क्रिकेट न्यूज़ IND vs AUS T20: हैदराबाद में होने वाले निर्णायक टी20 मैच को...

IND vs AUS T20: हैदराबाद में होने वाले निर्णायक टी20 मैच को लेकर जानें प्रेडिक्टेड-11, लाइव स्ट्रीमिंग, वेदर एंड पिच रिपोर्ट

4322

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की दो सबसे प्रबल दावेदार टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया इन दिनों एक दूसरे पर श्रेष्ठता साबित करने के लिए दो-दो हाथ कर रही हैं। भारत की मेजबानी में दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा करने पर रहेंगी।

india vs australia t20
india vs australia t20 (Source_india vs australia tickets.com)

भारत ने सीरीज 2-1 से जीती।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मैच में जो जानना चाहते हैं आप

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी के साथ उतरेंगी। जहां दोनों ही टीमें सीरीज को जीतने का पूरा जोर लगाने वाली है, ऐसे में एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है।

पहले दो टी20 मैचों की बात करें तो मंगलवार को जहां मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की थी, तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देने के साथ ही उस हार का हिसाब चुकता कर सीरीज को रोचक बना दिया है। इस मैच में आपको बताते हैं, लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर पिच-वेदर रिपोर्ट, प्रेडिक्टेड-11 और हेड टू हेड

लाइव स्ट्रीमिंग

मैच के ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो यहां स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पार्टनर है। ऐसे में इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कंमेन्ट्री में प्रसारण होगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा। वहीं मोबाइल डिजिटल एप डिज्नी हॉट स्टार पर भी मैच का मजा ले सकेंगे।

वेदर एंड पिच रिपोर्ट

जहां तक इस मैच में मौसम की बात करें तो हैदराबाद में रविवार को इन्द्रदेवता अपना रूप दिखा सकते हैं। इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। रविवार को यहां अधिकतम 29 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, वहीं न्यूनतम 21 डिग्री सेल्शियस रहेगा। वहीं पिच की बात करें तो ये भी पिच बल्लेबाजों की मददगार है, जहां बाद में बल्लेबाजी कर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल नहीं होगा।

हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट में जबरदस्त रोमांचक जंग देखने को मिली है। विश्व की इन दोनों सबसे बेहतरीन टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार आमना-सामना हुआ है लेकिन यहां पर टीम इंडिया कंगारू टीम पर भारी रही है। जहां तक दोनों ही टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो 25 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 14 जीत हासिल की, तो ऑस्ट्रेलिया के खाते में 10 जीत रही। एक मैच में निर्णय नहीं निकल सका।

प्रेडिक्टेड-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या,  अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच(कप्तान), मैथ्यू वेड(विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, डेनियल सैम्स, एडम जाम्पा, सीन एबॉट