IND vs AUS: टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले इन दिनों सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं, जिससे इस महाकुंभ की मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया इन दिनों भारत की सरजमीं पर खेल रही हैं, जहां दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 सीरीज का पहला मैच कंगारू टीम ने अपने नाम किया था लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दूसरे ही मैच में उनसे हिसाब चुकता करते हुए 6 विकेट की शानदार जीत से सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
भारत ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दी मात
शुक्रवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच में बारिश ने काफी देर पर अपना अडंगा डाला और आखिर में 2.30 की देरी से मैच शुरू हुआ, जिससे इस मैच को केवल 8-8 ओवर का कर दिया, लेकिन इस छोटे से मैच में फैंस का खूब मनोरंजन हुआ।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, लेकिन भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर इस स्कोर को केवल 7.2 ओवर में ही पार करते हुए सीरीज को निर्णायक बना दिया है।
हिटमैन पिछले कुछ मैचों से रंग में नहीं दिख रहे थे, लेकिन यहां उन्होंने खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी की। अपने निकनेम हिटमैन के अनुरूप उन्होंने दनादन हिट्स लगाई और 4 चौके व 4 छक्कों से केवल 20 गेंद में 46 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका अदा की। इस जीत के बाद कैप्टन शर्मा जी काफी खुश हैं, वो ना केवल अपनी टीम से खुश हैं, बल्कि खुद की बल्लेबाजी से भी गदगद हो गए हैं।
अपनी हिटिंग से हैरान हुए रोहित
उन्हें अपनी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। जहां उन्होंने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपनी बल्लेबाजी को लेकर हैरानी जतायी और कहा कि, “वास्तव में मैं भी काफी हैरान था, इस तरह हिट करने की उम्मीद नहीं थी, खुशी हूं कि मैं ऐसा कर पाया। पिछले 8-9 महीनों से मैं ऐसा ही खेल रहा हूं। कुछ अलग नहीं कर रहा था।“
अक्षर किसी भी परिस्थिति में कर सकते हैं गेंदबाजी
इसके बाद कप्तान ने अपनी टीम की तारीफ की खासतौर पर वो स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल की गेंदबाजी से प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि, “अक्षर मैच के किसी भी चरण में गेंदबाजी कर सकता है, इससे वह मुझे अन्य गेंदबाजों को अलग-अलग परिस्थितियों में भी इस्तेमाल करने का मौका देता है। अगर वह पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं तो हम बीच के ओवरों में तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं अक्षर की बल्लेबाजी भी देखना चाहता हूं।“