IND vs SA: आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला गया, लेकिन यहां पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा, जिससे वो सीरीज को क्लीन स्वीप करने से चूक गए।
तीसरे टी20 मैच में हार से कप्तान रोहित शर्मा निराश
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस अंतिम मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी कुछ बदलाव के साथ उतरी लेकिन ये प्रयोग काम नहीं कर सके और उन्हें प्रोटीयाज टीम ने 49 रनों से मात देकर सीरीज में वाइटवॉश होने से बच गए। हालांकि भारतीय टीम ने सीरीज तो 2-1 से जीतने में कामयाबी हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और सीरीज जीतने के बावजूद इस मैच की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा खासे निराश दिखायी दिए। हिटमैन ने दो टूक अंदाज में कह दिया कि विश्व कप के लिए टीम की गेंदबाजी विकल्प पर गौर करना बहुत ही जरूरी बन गया है।
गेंदबाजी में विकल्प पर गौर करने की कही बात
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि, “एक टीम के रूप में हमने शुरुआत में ही कहा था कि परिणाम कुछ भी हो लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। भले ही हम तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करें, हम बेहतर होते रहना चाहते हैं।“
“चिंता का विषय है, हमें अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा कि पावरप्ले, बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में हमें और क्या विकल्प मिल सकते हैं। हम दो विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ खेल रहे थे। हमें बेठकर सोचा होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं। यह चुनौतीपूर्ण होगा और हमें इस दिशा में काम करते हुए जवाब खोजने की जरूरत है।“
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 227 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसमें राइली रोसो ने शानदार शतक जड़ा, तो डी कॉक के बल्ले से भी 68 रन की पारी निकली। जवाब में भारत की पूरी टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर आउट हो गई। सबसे ज्यादा 46 रन दिनेश कार्तिक ने बनाए।