After removing Zaheer Khan from LSG, Sanjeev Goenka was forced to make every effort to appoint this legend as mentor

LSG: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) आईपीएल में संजीव गोयनका की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) से जल्द छुट्टी हो सकती है। जहीर खान लखनऊ के मेंटोर है लेकिन जल्द ही उनकी छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह पर टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विनर को मेंटॉर बनाया जा सकता है। संजीव गोयनका इस दिग्गज को मेंटॉर बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है ताकि वो इस रोल के लिए मान जाए।

युवराज सिंह बन सकते है LSG के मेंटोर

बताते चलें, कि संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को मेंटॉर बनाना चाहते है। युवराज सिंह को मेंटॉर बनाने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी लेकिन वो तब तक राजी नहीं हुए थे।

हालांकि मीडिया खबरों की मानें, तो युवराज सिंह अब लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के मेंटोर बन सकते है और वो अब जाहिर खान की जगह लेंगे। यहीं नहीं लखनऊ की टीम एक हेड ऑफ डायरेक्टर भी नियुक्त कर सकती है जो कि उनकी दुनिया भर की फ्रेंचाइजी में जिम्मेदारी संभालेगा।

जहीर खान से छीनी जा सकती है मेंटॉर पद

आपको बता दे, कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम के ऑनर संजीव गोयनका जहीर खान (Zaheer Khan) के रोल से खुश नहीं है जिसकी वजह से उनकी छुट्टी हो सकती है। जहीर खान ने साल 2023 में ये रोल संभाला था और उसके बाद से लखनऊ की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।

जहीर खान के टीम में आने से टीम को नतीजे नहीं देखने को मिल रहे थे।जहीर ने जब से ये जिम्मेदारी संभाली है तब से टीम दोनों सीजन में क्वालीफाई नहीं कर पाए थी। यही कारण है कि संजीव गोयनका टीम मैनेजमेंट में बदलाव चाहते है।

भारत अरुण को बनाया गया गेंदबाजी कोच

जहीर खान की जगह पर अगले साल के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भारत अरुण (Bharat Arun) को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। भारत अरुण इसके पहले केकेआर के साथ जुड़े थे और वहां पर भी उन्होंने गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी। भारत अरुण के नेतृत्व में केकेआर की गेंदबाजी काफी अच्छी थी।

साल 2024 में केकेआर (KKR) को खिताब जिताने में भारत अरुण का खास रोल था जब मिचेल स्टार्क भारत में अपनी लेंथ नहीं ढूंढ पा रहे थे तब उनकी सलाह ने स्टार्क का प्रदर्शन बिल्कुल बदलकर रख दिया था। स्टार्क ने केकेआर को फाइनल और क्वालीफायर मुकाबले में अकेले दम पर ही मैच जीताकर रख दिया था।

Also Read: सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर टीम, काव्या मारन से खास रिश्ता रखने वाले स्टार खिलाड़ियों को सौंपी जाएगी कमान