Home क्रिकेट TATA IPL 2022 मुम्बई फ्रेंचाइजी के 25 खिलाड़ी पुरे,...

TATA IPL 2022 मुम्बई फ्रेंचाइजी के 25 खिलाड़ी पुरे, देखें टीम में कितना है दम और कैसा हो सकता है शंभावित प्लेईंग एलेवन ?

391

आई पी एल में अब तक मुंम्बई इंडियंस का प्रर्दशन काफि शानदार रहा है । यह टीम अब तक पाॅच बार खिताब अपने नाम कर चुकी है । जबकि टीम ने पीछले 14 सीजन में अपनी भागीदारी की है । मुंम्बई इंडियंस अब तक सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम है । जब से आई पी एल की शुरूआत हुई है तब से अब तक मुंम्बई इंडियंस ही एक मात्र ऐसी टीम है जिसने पाॅच बार खिताब अपने नाम किया है, और इसके बाद धोनी की अगुवाई वली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है । जिसने अब तक चार बार खिताब अपने नाम किया है ।

Mubai Team for Ipl | Image Credit: Twitter

हलांकि पहले पाॅच सीजन में मुंम्बई की टीम कुछ खास नही कर पाई थी । मुंम्बइ ने साल 2013 में अपना पहला खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद टीम ने लय पकड़ी और अगले आठ सीजन में कमाल का खेल दिखाते हुए कुल पाॅच खिताब अपने नाम किये । जिसमें मुंम्बई ने अपना पहला खिताब 2013 में जिता था । इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में आई पी एल की ट्राॅफी अपने नाम की ।

Image Credit: Twitter

आई पी एल 2022 के लिए मुंम्बई नेे अपनी टीम में कुल 25 खिलाड़ियों को शामिल कर लिया है । इसमें 8 विदेशी खिलाडी़ शामिल हैं जबकि 17 इंडियन खिलाड़ी टीम का हिस्सा है । मुंम्बई के फ्रेंचाइजी ने कुल 89 करोड़ 90 लाख रूपये खर्च किये इस सीजन के लिए ।

इस सीजन के लिए मुंम्बई इंडियंस की टीम कुछ इस प्रकार है ।
रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह, सुर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, इशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, अनमोलप्रीत सिंह, बेसिल थम्पी, मुरूगन अश्विन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडय, एन तिलक वर्मा, संजय यादव, जोफ्रा अर्चर, डेनियल सैम्स, टायमल मिल्स, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, आर्यन जुयाल, राइली मेरेडिथ, राहुल बुद्धी, ऋतिक शोकीन, मोहम्मद अरशद, अर्जुन तेंदुलकर, फैबिएन एलेन


आई पी एल मेगा Auction 2022 में मुंम्बई ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ में खरीदा है । जो कि इस सीजन के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी है । मुंम्बई दिल खोल कर खिलाड़ियो पर पैसा खर्च करती है । यह इस फ्रेंचाइजी ने ईशान किशन को खरीद कर साबित कर दिया है । वहीं मुंम्बई ने जिन चार खिलाड़ीयों को रीटेन किया है वो इस प्रकार है ।

1. रोहित शर्मा(कप्तान), 16 करोड़
2. जसप्रीत बुमराह, 12 करोड़
3. सुर्यकुमार यादव, 8 करोड़
4. किरोन पोलार्ड, 6 करोड़
मुंम्बई की शंभावित प्लेईंग एलेवन कुछ इस प्रकार की हो सकती है ।
रोहित शर्मा(कप्तान), सुर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरूगन अश्विन, जयदेव उनादकट