Match Fixing: एक तरफ जहां क्रिकेट जगत में इस समय द हंड्रेड (The Hundred) का खुमार देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ इसी बीच क्रिकेट में एक और मैच फिक्सिंग का स्कैंडल सामने आया है. खबरों की मानें तो इस बार मैच फिक्सिंग (Match Fixing) स्कैंडल में 3 स्टार खिलाड़ियों पर अपना ईमान बेचकर खेल के साथ गद्दारी करने का आरोप लगा है. जिसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने उन पर शिकंजा कसते हुए आरोपों में बैन करने पर विचार कर रही है.
अप्रैल महीने में इन 3 खिलाड़ियों की की थी मैच फिक्सिंग
आप आप क्रिकेट को फॉलो करते है तो आपको याद होगा कि अप्रैल 2025 महीने में ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League) के एक मुकाबले से वीडियो खूब वायरल हुई थी. ये मामला उसी वीडियो से जुड़ा है. उस वीडियो में चल रहे मैच में बतौर खिलाड़ी खेलने वाले 3 खिलाड़ी मिन्हाजुल आबेदीन, नईम इस्लाम और सब्बीर रहमान पर मैच फिक्सिंग के आरोप सिद्ध हो गए है. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) उनको बैन करने पर भी विचार कर रही है.
यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे पर उप-कप्तान था ये खिलाड़ी, लेकिन एशिया कप 2025 में नहीं मिल पाएगा खेलने का मौका
क्या था पूरा मामला?
ढाका प्रीमियर लीग के उस मुकाबले में मैच फिक्सिंग (Match Fixing) की आशंका तब हुई पारी के 36वें ओवर में रहीम अहमद ने क्रीज़ से बाहर निकलकर गेंद को हिट करने की कोशिश भी नहीं की और स्टंप आउट हो गए. वहीं उसके बाद पारी के अंतिम विकेट के रूप में जिस प्रकार मिन्हाजुल सब्बीर आउट हुए. उसके बाद से ही इस मैच में मैच फिक्सिंग होने के आरोप लगे. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एंटी करप्शन यूनिट ने इस मामले की जांच की और मिन्हाजुल आबेदीन, नईम इस्लाम और सब्बीर रहमान को आरोपी साबित किया.
यह भी पढ़े: इस सीरीज में आखिरी बार खेलेंगे रोहित- विराट