LSG: आईपीएल 2025 (IPL2025) के संस्करण शुरू होने में अभी करीब 10 दिनों का समय बाकि है लेकिन उससे पहले ही आईपीएल क्रिकेट की सबसे नई फ्रेंचाइजी में से एक लखनऊ सुपर जाइंट्स को सीजन शुरू होने से पहले झटका लगा गया है. कुछ समय पहले टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मिच मार्श (Mitch Marsh) इंजरी के कारण पूरे IPL 2025 से लगभग बाहर हो गए है वहीं अब रिपोर्ट्स है कि फ्रेंचाइजी में मौजूद एक और भारतीय स्टार प्लेयर चोट के चलते आधे IPL 2025 के सीजन से बाहर होने की कगार पर है.
मयंक यादव बैक इंजरी के कारण पहले हाफ से बाहर
टीम इंडिया (Team India) के लिए बांग्लादेश टी20 सीरीज के दौरान अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मयंक यादव को लेकर हाल ही में आई अपडेट के अनुसार मयंक (Mayank Yadav) पीठ में चोट के कारण आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर हो गए है. रिपोर्ट्स की माने तो मयंक यादव लुंबर स्ट्रेस इंजरी से हाल ही में उभरे हैं और वो इस समय बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे है.
यह भी पढ़े: शुभमन गिल के खास दोस्त की हुई गुजरात टाइटंस में एंट्री, पहले भी फ्रेंचाइजी को बना चूका है IPL चैंपियन
मयंक के इंजर्ड होने से फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका
मयंक यादव (Mayank Yadav) की आईपीएल 2025 के पहले हाफ में गैरमौजूदगी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक तगड़ा झटके के सामान है क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस सीजन के ऑक्शन में 11 करोड़ में रिटेन किया था. जिससे अब फ्रेंचाइजी को अपने एक्शन प्लान काफी बड़ी तब्दीली करनी होगी.
IPL 2025 सीजन के लिए LSG का स्क्वॉड
ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह