IPL Mega Auction: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे चहेते टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले इन दिनों मेगा ऑक्शन की काफी चर्चा है। आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन का दौर चल रहा है, जहां टीमों की तरफ से अपने रिटेन खिलाड़ियों की लगातार अपडेट सुनने को मिल रही है। जहां सभी फ्रेंचाइजी इस वक्त अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों को लेकर प्लानिंग तैयार करने में जुटी हुई हैं।
सभी टीम के 3-3 खिलाड़ी, जिन्हें किया जा सकता है रिटेन
बीसीसीआई की तरफ से रिटेंशन की आखिरी तारीख सामने नहीं आयी है, लेकिन रिपोर्ट्स में इसे लेकर कोई 31 अक्टूबर तो कभी 15 नवंबर को रिटेंशन की डैडलाइन बतायी जा रही है। लेकिन वहीं इसी बीच सभी टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों का पज़ल सुझलाने के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। जहां अब तक किसी भी टीम के ऑफिशियल रिटेंशन खिलाड़ियों के नाम साफ नहीं हो सके हैं, तो चलिए इसी बीच आपको बताते हैं सभी टीमों के वो 3-3 खिलाड़ी जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी हर हाल में करना चाहेगी रिटेन….
1.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
ऋतुराज गायकवाड़- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और टीम के सबसे अहम खिलाड़ी
रवीन्द्र जडेजा- सीएसके के लिए सालों से एक बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका
मथीसा पथिराना- श्रीलंका के उभरते तेज गेदबाज, जो स्लोग ओवर्स में काफी खतरनाक
2. दिल्ली कैपिटल्स (DC)
ऋषभ पंत- दिल्ली कैपिटल्स की टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान, टीम के एक्स फैक्टर
अक्षर पटेल- स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी, जिन्होंने पिछले कुछ साल से काफी प्रभावित किया है।
कुलदीप यादव- चाइनामैन स्पिन गेंदबाज और इस वक्त के सबसे बड़े विकेट टेकर साबित हो रहे हैं।
3. गुजरात टाइटंस (GT)
शुभमन गिल- युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज और गुजरात टाइटंस के कप्तान
राशिद खान- टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज, मैच विनर खिलाड़ी
मोहम्मद शमी- अपने अनुभव से टीम की गेंदबाजी में धार का काम करते हैं।
4. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
श्रेयस अय्यर- आईपीएल डिफेंडिंग चैंपियन टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज
आन्द्रे रसेल- एक खतरनाक बल्लेबाज और उपयोगी गेंदबाज
सुनील नरेन- अपनी किफायती गेंदबाजी के साथ ही टीम के लिए जरूरी रन बनाते हैं।
5. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)
निकोलस पूरन- वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज और इस वक्त के सबसे खतरनाक टी20 बैटर
मार्कस स्टोइनिस- एक खतरनाक ऑलराउंडर, बैटिंग के साथ ही अपनी बॉलिंग से भी दिखाते हैं जादू
रवि बिश्नोई- कमाल के स्पिन गेंदबाज, किफायती होने के साथ ही विकेट टेकर
6. मुंबई इंडियंस (MI)
हार्दिक पंड्या- मुंबई के कप्तान और एक खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह- ऐसे गेंदबाज जो कभी भी बदल सकते हैं मैच का पासा
सूर्यकुमार यादव- टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी क्रम की रीढ़
7. पंजाब किंग्स (PBKS)
सैम कुरेन- पंजाब किंग्स के अनुभवी खिलाड़ी, गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी दमखम
अर्शदीप सिंह– स्टार तेज गेंदबाज, टी20 क्रिकेट के सबसे चालाक तेज गेंदबाज
लियाम लिविंगस्टोन- धाकड़ बल्लेबाज अपनी तूफानी बैटिंग के साथ स्पिन गेंदबाजी में भी कमाल दिखाने की क्षमता
8. राजस्थान रॉयल्स (RR)
संजू सैमसन- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल- मौजूदा वक्त के सबसे बड़े युवा स्टार, गेंदबाजों की लगाते हैं क्लास
जोस बटलर- इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज और रॉयल्स के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज
9. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
विराट कोहली- आईपीएल के सबसे बड़ी रन मशीन, रिकॉर्ड्स के शहंशाह
मोहम्मद सिराज- आरसीबी की टीम के लिए स्ट्राइक तेज गेंदबाज
रजत पाटीदार- आरसीबी के उभरते स्टार बल्लेबाज, टीम के मिडिल ऑर्डर की मजबूती
10. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
पैट कमिंस- सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले साल रनर अप बनाने वाले कप्तान और स्टार गेंदबाज
हेनरिक क्लासेन- विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज, अकेले मैच निकालने की क्षमता
अभिषेक शर्मा- युवा उभरते बल्लेबाज, पावर प्ले का फायदा उठाने की काबिलियत