IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन के मेगा ऑक्शन का हर किसी को इंतजार है। इस बड़ी नीलामी प्रक्रिया के होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। माना जा रहा है कि ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को हो सकता है। ऐसे में टीमें अपनी तैयारी में पूरी तरह से जुट चुकी हैं। कुछ ऐसे बड़े नाम हैं, जो इस बार मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं, जिसमें एक बड़ा चेहरा केएल राहुल होने जा रहे हैं। क्योंकि राहुल इस बार लखनऊ सुपरजॉयंट्स में शायद नजर आएंगे।
वो 3 टीमें जो केएल राहुल लेने पर करेंगी जोर
केएल राहुल पिछले 3 सीजन से लखनऊ सुपरजायंट्स से नहीं खेलेंगे, ये तो तय है। ये बात अब धीरे-धीरे साफ होने लगी है कि वो लखनऊ का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे, लेकिन अब वो मेगा ऑक्शन में किस टीम से खेलेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 टीमें जो केएल राहुल को अपने पाले में करने के लिए लुटा सकती हैं खजाना
ये भी पढ़े-IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों के वो 3 खिलाड़ी, जो हर हाल में होंगे रिटेन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
आईपीएल में अब तक खिताब से दूर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को अब ट्रॉफी का इंतजार है। आरसीबी की टीम को एक अच्छे कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत होगी, जो केएल राहुल पूरी कर सकते हैं। राहुल अगर मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, तो उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम पूरा जोर लगाते हुए अपने नाम करना चाहेगी। आरसीबी की फ्रेंचाइजी के लिए राहुल से बेहतर कप्तानी का ऑप्शन कोई नहीं होने वाला है।
पंजाब किंग्स
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्स भी उन टीमों में शामिल है, जिन्हें अब तक एक भी बार सफलता नहीं मिली है। पंजाब ने हर तरह के बदलाव कर लिए हैं, लेकिन वो अभी तक खाली हाथ रहे हैं। इस बार पंजाब फिर से नए रूप में दिख सकती है, जहां वो केएल राहुल को फिर से हासिल कर टीम की कमान सौंपने की कोशिश कर सकती है। राहुल के आने से पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो सकती है, साथ ही एक अच्छा ओपनर बल्लेबाज भी मिल जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को अब तक खिताब से मरहूम ही रहना पड़ा है। इस टीम को भी कुछ अच्छे खिलाड़ियों की जरूरत होगी। कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथ में होना तय दिख रहा है, लेकिन इसके अलावा वो टीम में एक अनुभवी स्टार सलामी बल्लेबाज की कमी को केएल राहुल के साथ पूरी तरह सकती है। अगर केएल राहुल ऑक्शन में उतरे तो ये तय है कि दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी उनके पीछे जरूर जाएगी।