IPL Mega Auction 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े धनी क्रिकेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। पिछले ही दिनों हुए रिटेंशन प्रक्रिया के पूरी होने के बाद से ही फैंस से लेकर फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी हर कोई मेगा ऑक्शन के लिए उत्साहित नजर आ रहा है। कुछ ही दिनों के बाद यानी इसी महीने के आखिर नें आईपीएल के 18वें सीजन की बड़ी नीलामी होने जा रही है।

IPL Mega Auction 2025
IPL Mega Auction 2025

भारत के 3 बड़े खिलाड़ी जो रह सकते हैं अनसोल्ड

इस ब्रांड टी20 लीग के मेगा ऑक्शन में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। फिलहाल खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जारी है। जिसके बाद बोर्ड के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। आईपीएल के अगले साल के एडिशन के लिए भारत से भी कईं दिग्गजों के नाम होंगे। जिसमें से आपको बताते हैं 3 बड़े खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं अनसोल्ड

यह भी पढ़े-IPL Mega Auction 2025: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में नहीं नजर आएगा ये इंग्लिश धाकड़ खिलाड़ी, बीसीसीआई का निमय बना रोड़ा!

#3.उमेश यादव

भारतीय क्रिकेट टीम में उमेश यादव एक अच्छे स्पीड स्टार गेंदबाजों में शुमार रहे हैं। उमेश यादव ने भारतीय टीम के साथ ही आईपीएल में काफी सालों तक अलग-अलग टीमों में अपनी भूमिका अदा की है, लेकिन अब इस गेंदबाज को आईपीएल में कोई दिलचस्पी दिखाएगा, इसके आसार कम ही दिख रहे हैं। उमेश यादव पिछले सीजन गुजरात टाइटंस में शामिल थे। वो रिटेन नहीं किए गए हैं और अब मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। उमेश यादव के लिए इस बड़ी नीलामी में बोली लगना बहुत ही मुश्किल दिख रहा है।

#2.ईशांत शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक ईशांत शर्मा नेशनल टीम से पिछले कुछ वक्त से बाहर हैं। दिल्ली का ये तेज गेंदबाज वापसी के इंतजार में है, लेकिन उनको मौका मिलना मुश्किल है। 36 साल के हो चुके ईशांत शर्मा के लिए अब तो आईपीएल में भी कोई खरीददार मिलेगा ये भी काफी मुश्किल लग रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले सत्र में खेले ईशांत शर्मा मेगा ऑक्शन में तो जरूर उतरेंगे, लेकिन उनके नाम पर कोई टीम दिलचस्पी लेगी, ये थोड़ा असंभव ही लग रहा है। ऐसे में ये दिग्गज तेज गेंदबाज अनसोल्ड जा सकता है।

#1.अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे और आईपीएल के कई साल तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। इस दिग्गज बल्लेबाज को पिछले सीजन तक तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भाव दिया था, लेकिन इस बार अजिंक्य रहाणे को अनसोल्ड रहना पड़ सकता है। रहाणे इस लीग के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी दिक्कत उनका स्ट्राइक रेट रहा है। और अपनी धीमी स्ट्राइक रेट की वजह से ही वो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं।