IPL Auction 2024: क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन के शुरू होने का काउंट डाउन चल रहा है। इस मिनी ऑक्शन के शुरू होने का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 19 दिसंबर को दुबई में स्थित कोका कोला एरिना में ऑक्शन का बाजार सजने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ियों पर हिस्सा लेने वाली 10 फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी। जहां कईं दिग्गज खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं, तो साथ ही कुछ स्टार खिलाड़ियों पर भी नजरें होंगी।
आईपीएल मिनी ऑक्शन को लेकर टॉम मूडी की 5 भविष्यवाणी
दुबई में होने वाले इस मिनी ऑक्शन के लिए सारी तैयारियां हो चुकी है, तो अब बस इसके शुरू होने का इंतजार है। ऑक्शन में 12 देशों के कुल 333 खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं, जिसमें भारत के 214 खिलाड़ियों के नाम तय किए गए हैं, तो वहीं बाकी के 11 देशों के कुल 119 खिलाड़ी हिस्सा होंगे। इनमें से कुछ ऐसे नाम होंगे, जिनको लेकर जबरदस्त रेस दिखने वाली है। सभी फ्रेंचाइजी को कुल मिलाकर 77 स्लॉट भरने हैं, ऐसे में यहां एक रोचक रेस देखने को मिल सकती है। इसी बीच सनराइजर्स के पूर्व कोच रहे टॉम मूडी ने ऑक्शन को लेकर 5 बड़ी भविष्यवाणी की है। तो चलिए क्या सोचते हैं टॉम मूडी डालते हैं एक नजर
मिचेल स्टार्क बनेंगे सबसे महंगा खिलाड़ी तो स्मिथ को नहीं मिलेगा कोई खरीददार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और आईपीएल में लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच रहने वाले टॉम मूडी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है स्टीव स्मिथ को आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिलेगा।” इसके बाद टॉम मूडी ने अपने ही वतन के एक खिलाड़ी को लेकर अनुमान लगाया कि वो इस आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा खिलाड़ी बन जाएगा। मूडी ने इसके लिए मिचेल स्टार्क का नाम लिया और कहा कि, “मुझे लगता है सैम करन के नीलामी के 18 करोड़ 50 लाख के रिकॉर्ड को मिचेल स्टार्क इस बार तोड़ सकते हैं और उनकी बोली उससे ऊपर लग सकती है।”
शाहरूख खान को मिल सकते हैं 9 करोड़ से ज्यादा
ऑस्ट्रेलिया का पूर्व ऑलराउंडर यहीं नहीं रूका और आगे उन्होंने भारत के युवा बल्लेबाज शाहरूख खान को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने शाहरूख खान पर चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दांव लगाने की बात कही। मूडी ने कहा कि, “शाहरुख खान को इस ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स खरीदेगी और उनकी बोली 9 करोड़ के पार जाने वाली है।”
वर्ल्ड कप के बेस परफॉरमर्स होंगे निशानें पर
टॉम मूडी की चौथी भविष्यवाणी के रूप में उन्होंने बताया कि कौनसी फ्रेंचाइजी के पास, ऑक्शन के बाद पर्स में सबसे ज्यादा पैसा बचेगा। जिसे लेकर कहा कि, “आईपीएल ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस एक ऐसी टीम है, जिसके पर्स में सबसे ज्यादा पैसे बचेंगे।” तो वहीं इन्होंने 5वीं भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, “हाल ही खत्म हुए वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्म करने वाले खिलाडियों का नीलामी में बोलबाला रहेगा।”
आईपीएल ऑक्शन के लिए 333 क्रिकेटर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से 23 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखा है। आपको बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अभी 77 प्लेयर्स की जगह खाली है, यानी इतने प्लेयर्स ऑक्शन में अधिकतम बिक सकते हैं। इनमे से 30 विदेशी प्लेयर्स के लिए जगह है।
एक नजर में देखे टॉम मूडी की 5 भविष्यवाणी
#1. मिचेल स्टार्क सैम कुरेन के 18.50 करोड़ रुपये की रकम पार करते हुए बनेंगे सबसे महंगे खिलाड़ी
#2. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ रह सकते हैं अनसोल्ड
#3. तमिलनाडू के बल्लेबाज शाहरूख खान को चेन्नई सुपर किंग्स खरीद सकती है। जिन्हें 9 करोड़ से ज्यादा रकम मिल सकती है।
#4. ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस के पर्स में होगी सबसे ज्यादा राशि शेष
#5. आईपीएल में हाल ही में खत्म हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेस्ट करने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी अच्छी प्राइज