मेन्यू

ब्रेकिंग न्यूज़
📢 UAE VS AFG Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: अफगानिस्तान की जीत पक्की या UAE करेगी बड़ा उलटफेर?📢 ZIM VS SL SECOND ODI LIVE: श्रीलंका रचेगी इतिहास या ज़िम्बाब्वे करेगी पलटवार, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 टीम इंडिया के दिग्गज ने हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा📢 BAN VS NED FIRST T20I LIVE: नीदरलैंड पलटेगी पासा या बांग्ला टाइगर्स दिखाएंगे अपना जलवा, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल📢 एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी📢 एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर📢 संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन📢 UAE VS AFG Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: अफगानिस्तान की जीत पक्की या UAE करेगी बड़ा उलटफेर?📢 ZIM VS SL SECOND ODI LIVE: श्रीलंका रचेगी इतिहास या ज़िम्बाब्वे करेगी पलटवार, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 टीम इंडिया के दिग्गज ने हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा📢 BAN VS NED FIRST T20I LIVE: नीदरलैंड पलटेगी पासा या बांग्ला टाइगर्स दिखाएंगे अपना जलवा, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स📢 UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल📢 एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी📢 एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर📢 संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन
क्रिकेट

IPL 2025: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस हुई रोचक, जानें कौन है रन और विकेट का सरताज

Kalp Kalal
Nicholas Pooran-Noor Ahamad

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सुपरसंडे को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच खेला गया। इस मैच में रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। लेकिन आरसीबी ने फिल साल्ट के (33 गेंद 65 रन) के तूफानी अर्धशतक और विराट कोहली की फिफ्टी की मदद से 17.3 ओवर में ही 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

वहीं दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स करुण नायर की कमाल की 89 रन की पारी के बावजूद 19 ओवर में 193 रन के स्कोर पर ढेर हो गई और मैच को 12 रन से गंवा दिया।

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस हुई दिलचस्प

रविवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबलों के बाद आईपीएल 2025 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की होड़ बहुत ही दिलचस्प होती जा रही है। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर्स की बात करें तो अब कई और खिलाड़ी भी दावा ठोक रहे हैं। जहां रेस काफी मजेदार हो गई है। चलिए आपको इस आर्टिकल में आईपीएल 2025 के रविवार तक खत्म हुए 29 मैचों के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़े-IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-3 गेंदबाज

ऑरेंज कैप की रेस में मौजूद ये 5 बल्लेबाज

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दिलचस्प मोड़ दिख रहा है। जहां अब टॉप-5 बल्लेबाजों में विराट कोहली की एन्ट्री भी हो चुकी है। उन्होंने रविवार को खेले गए मैच में अर्धशतक लगाया और अपने कुल 248 रन कर डाले। इसके अलावा सबसे ज्यादा रन लखनऊ के निकोलस पूरन के नाम हैं। वो 349 रन बनाकर सरताज बने हुए हैं। उन्हें गुजरात के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन टक्कर दे रहें हैं जो 329 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद लखनऊ के ही मिचेल मार्श 265 रन के साथ तीसरे और पंजाब किंग्स के कप्तान 250 रन बनाकर चौथे स्थान पर है। वहीं विराट पांचवें स्थान पर हैं।

1. निकोलस पूरन (LSG)- 349 रन

2. साई सुदर्शन (GT)- 329 रन

3. मिचेल मार्श (LSG) – 265 रन  

4.  श्रेयस अय्यर (PBKS)- 250 रन

5. विराट कोहली (MI)- 248 रन

पर्पल कैप की रेस में मौजूद ये 5 गेंदबाज

सुपर संडे को डबल हेडर मुकाबलों के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने जबरदस्त छलांग लगाई है और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके नाम 10 विकेट हो चुके हैं। वहीं पहले स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद बने हुए हैं वो 12 विकेट ले चुके हैं। तो वहीं शार्दुल ठाकुर के नाम 11 विकेट हैं और वो दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर गुजरात के साई किशोर हैं वो 10 विकेट ले चुके हैं। तो गुजरात के ही प्रसिद्ध कृष्णा पांचवें स्थान पर हैं उनके नाम भी 10 विकेट हैं।

1. नूर अहमद (CSK)- 12 विकेट 

2. शार्दुल ठाकुर (LSG)- 11 विकेट

3. कुलदीप यादव (DC)- 10 विकेट

4. प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 10 विकेट

5. साई किशोर (GT)- 10 विकेट

Kalp Kalal
Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।