Home क्रिकेट IPL 2025:आईपीएल के अगले सीजन से पहले आरसीबी बदल सकती है अपना...

IPL 2025:आईपीएल के अगले सीजन से पहले आरसीबी बदल सकती है अपना कप्तान, ये 3 दिग्गज हो सकते हैं कप्तानी की रेस में शामिल

38

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सीजन में टीमों की तस्वीर बदलने वाली है। अगले साल के सीजन में हमें कईं टीमें बदली-बदली नजर आएंगी, तो साथ ही टीमों के कप्तान भी बदले-बदले नजर आ सकते हैं। क्योंकि अगले साल होने वाले सत्र से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में टीमें एक बार फिर से नया रूप लेंगी। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम में भी बदलाव होना तय है। आरसीबी के लिए ना सिर्फ टीम बल्कि उनका कप्तान भी बदल सकता है।

IPL 2024
RCB Team

आरसीबी की कप्तानी की रेस में 3 बड़े नाम

आरसीबी के लिए पिछले 3 सीजन से फाफ डू प्लेसिस कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन इनकी कप्तानी में भी टीम को सफलता हाथ नहीं लगी है। ऐसे में आरसीबी के लिए ये संभावना बहुत कम है कि वो डू प्लेसिस को रिटेन करेंगे। ऐसे में टीम में उन्हें कप्तान भी नया देखने को मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का कप्तान कौन होगा, ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन चलिए आपको हम बताते हैं 3 नाम जो हो सकते हैं कप्तानी के फेवरेट

IPL 2025
RCB Team 2025

ये भी पढ़े-IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगने जा रहा है करारा झटका, ये 3 बड़े मैच विनर खिलाड़ी एक साथ छोड़ सकते हैं टीम का साथ

विराट कोहली

आईपीएल के पहले ही सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलने वाले विराट कोहली ने साल 2021 के आखिर में आईपीएल की कप्तानी छोड़ दी, जिसके बाद से ही टीम की कमान फाफ डू प्लेसिस संभाल रहे थे। विराट कोहली को एक बार फिर से आरसीबी की टीम कप्तानी का अप्रोच कर सकती है। मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी पहले तो विराट कोहली को हर हाल में रिटेन करेगी। रिटेन करने के बाद वो कप्तानी के लिए सबसे पहले विराट कोहली से ही आग्रह करेंगे। ऐसे में कोहली एक बार फिर से टीम के कप्तान बन सकते हैं।

केएल राहुल

आईपीएल में पिछले कुछ सालों से अपनी बैटिंग से हर किसी को प्रभावित करने वाले स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का लखनऊ सुपरजॉयंट्स से साथ टूटेगा, ये तय माना जा रहा है। लखनऊ के लिए पिछले 3 साल से कप्तानी कर रहे राहुल अब इस टीम से अलग होकर मेगा ऑक्शन में उतर सकते हैं। केएल राहुल के लिए मेगा ऑक्शन में हर टीम जोर लगाएगी, लेकिन उनकी घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने इस लॉकल बॉय को टीम में शामिल कर अपनी टीम का कप्तान बना सकती है।

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल के पिछले सीजन में नहीं खेले थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक सीजन खेलने के बाद ही अपना नाम वापस ले लिया था। इस बार बेन स्टोक्स के मेगा ऑक्शन में उतरने के पूरे आसार हैं। ऐसे में मेगा ऑक्शन में बेन स्टोक्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू टीम अपने साथ शामिल कर टीम की कमान सौंप सकती है। बेन स्टोक्स एक जबरदस्त अटैकिंग खिलाड़ी हैं, जो विराट कोहली जैसा रूतबा रखते हैं। साथ ही कोहली की सबसे बड़ी पसंद बेन स्टोक्स रहे हैं।