IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन को लेकर इन दिनों चर्चा काफी तेज हैं। अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। ऐसे में हर एक टीम की नजरें इस वक्त मेगा ऑक्शन की रणनीति बनाने में लगी हुई है। आईपीएल के अगले सत्र में बड़े बदलाव होंगे, जिसमें कईं टीमों के कप्तानों में भी बदलाव देखा जाएगा। इनमें से ही एक लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपनी टीम के कप्तान केएल राहुल को हटाने का फैसला कर लिया है। केएल राहुल के लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने की खबरें छायी हुई हैं।
केएल राहुल पर हो सकती है इन 3 टीमों की नजरें
स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अगर लखनऊ सुपरजायंट्स से अलग होते हैं तो इन पर मेगा ऑक्शन में कईं टीमों की नजरें होंगी। केएल राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम को एक साथ 3 बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं, जिसमें वो ना सिर्फ एक कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं, बल्कि साथ ही वो एक विकेटकीपर और ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी को भी ले सकते हैं। ऐसे में केएल राहुल को हर कोई अपने पाले में करना चाहेगा। तो चलिए आपको हम बताते हैं वो 3 टीमें जो केएल राहुल को मेगा ऑक्शन में ले सकती हैं अपनी टीम में
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल के अपने पहले खिताब को तलाश रही दिल्ली कैपिटल्स ने अगले सीजन से पहले हेड कोच रिकी पोंटिंग को हटा दिया है, तो वहीं खबरें ये भी आ रही है कि कप्तान ऋषभ पंत को भी रिटेन नहीं किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को अगले सीजन एक विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान की जरूर होगी। विकेटकीपर बैटर के साथ ही कप्तान के विकल्प में केएल राहुल सबसे बड़ी और जबरदस्त चॉइस होंगे। दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी केएल राहुल के लखनऊ सुपरजॉयंट्स से अलग होने पर अपने पाले में करने के लिए पूरा जोर लगा सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दिल्ली कैपिटल्स की तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भी वो टीम है, जो अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। आरसीबी अब अगले सीजन में 3 साल से कप्तानी कर रहे फाफ डू प्लेसिस को बाहर का रास्ता दिखाएगी। डू प्लेसिस की छुट्टी तय है, ऐसे में उन्हें टीम में ओपनिंग बल्लेबाज और कप्तान की तलाश होगी। आरसीबी अपने साथ केएल राहुल को मिलाने की पूरी कोशिश करेगा। राहुल ना सिर्फ आरसीबी में खेल सकते हैं, बल्कि कप्तान भी बनाए जा सकते हैं। पिछले ही दिनों कुछ रिपोर्ट्स में केएल राहुल के आरसीबी के साथ जाने की खबरें चर्चा में रही थी।
गुजरात टाइटंस
आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने खिताब जीता था। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इस टीम ने शुरुआत के दोनों ही सीजन फाइनल में जगह बनायी। लेकिन इसके बाद पिछले सीजन इन्होंने शुभमन गिल को कप्तान बनाया, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में गुजरात को कप्तान की जरूरत होगी, जिसके लिए वो केएल राहुल पर दांव लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। केएल राहुल को लखनऊ सुपरजायंट्स अपने से अलग कर सकता है और वहीं गुजरात उन्हें अपने पाले में करने में पीछे नहीं रहेगी।