IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग पर एक बार फिर से 2013 का जिन्न बाहर आने को है। जब करीब 12 साल पहले आईपीएल के गलियारों में स्पॉट फिक्सिंग का जिन्न बाहर आया था तो बहुत ही तहलका मचाकर बोतल में बंद हुआ है। एक बार फिर से ये जिन्न बोतल से बाहर आने के लिए छटपटा रहा है और इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग के इस सीजन में फिर से कई लोगों को लपेटे में लेने की कोशिश कर रहा है।

IPL 2025
IPL 2025

आईपीएल पर है सटोरियों की नजर!

जी हां…आईपीएल 2025 में एक बार फिर से मैच फिक्सिंग की सुगबुगाहट आने लगी है। जिसके बाद इस सीजन मैच फिक्सिंग का खतरा मंडराने लगा है। इस खतरें को भांपते हुए बीसीसीआई भी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है और आईपीएल से जुड़े तमाम खिलाड़ियों, सभी टीमों और साथ ही ऑफिशियल्स और कमेंटेटर्स को अलर्ट कर दिया है। बोर्ड मैच फिक्सिंग को लेकर इतना ज्यादा गंभीर है कि उन्होंने हर किसी की तल्खी से अलर्ट कर दिया है कि वो इस तरह से झांसें में ना आए।

ये भी पढ़े-BCCI Pension: बीसीसीआई कैसे देती है पूर्व क्रिकेटर्स को पेंशन, जानें बोर्ड का पेंशन स्लैब

हैदराबाद का एक बिजनेसमैन कर रहा है फिक्सिंग की कोशिश  

आईपीएल में मैच फिक्सिंग को लेकर बताया जा रहा है कि एक हैदराबाद का बिजनेसमैन है। जो मैचों में टीम के होटल्स से लेकर मैच में खुद को फैन बताकर खिलाड़ियों के साथ ही ऑफिशियल्स और खिलाड़ियों के परिवारजन से जुड़ने की कोशिश कर रहा है। माना जा रहा है कि इस बिजनेसमैन के सटोरिए और बुकी से तगड़े संबंध है। हालांकि रिपोर्ट में इस बिजनेसमैन के नाम को सीक्रेट रखा गया है। लेकिन बोर्ड ने सभी को चेतावनी दे डाली है।

क्रिकबज की रिपोर्ट से मचा तहलका

क्रिकेट की विख्यात वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार एंटी-करप्शन सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) का मानना है कि हैदराबाद का एक व्यापारी जिसका सट्टेबाजों और बुकियों से संबंध है और जिसका पहले भी भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने का रिकॉर्ड है। IPL प्रतिभागियों को फंसाने की कोशिश कर रहा है। सभी IPL टीमों को उस व्यक्ति से सावधान रहने किसी भी बातचीत की रिपोर्ट करने और उसके साथ किसी भी संभावित संपर्क का खुलासा करने की चेतावनी दी गई है।

बीसीसीआई ने जारी किया अलर्ट

बताया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति प्रशंसक बनकर IPL प्रतिभागियों के करीब आने की कोशिश कर रहा है। उसे टीम होटलों और मैचों में देखा गया है, जहां वह खिलाड़ियों और स्टाफ से दोस्ती करने और उन्हें निजी पार्टियों में बुलाने की कोशिश कर रहा है। उसके द्वारा न केवल टीम के सदस्यों बल्कि उनके परिवारों को भी उपहार देने की जानकारी मिली है।

इतना ही नहीं इस बिजनेसमैन ने तो खिलाड़ियों के परिवार वालों को भी नहीं छोड़ा है। बताया जा रहा है कि वो परिवार वालों को भी महंगे गिफ्ट्स का लुभावना ऑफर दे रहा है। तो साथ ही ज्वेलरी की भी लालसा दे रहा है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, ऐसे संकेत भी हैं कि उसने विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की है, अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से वो अपना जाल बिछाता है.