IPL 2024: क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल और सबसे फेवरेट टी20 लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लगी अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस मेगा इवेंट के 17वें एडिशन का खिताबी मुकाबला आज कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का सफऱ पिछले करीब 2 महीनों से चल रहा है,जिसका आज सुपर संडे को समापन होने जा रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट के इस सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर टी20 लीग के खिताबी जंग में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होने जा रहा है। दोनों ही टीमें खिताब अपने नाम करने को तैयार हैं।
केकेआर के एक खिलाड़ी के पास इतिहास रचने का मौका
आईपीएल के इस सीजन के ग्रैंड फिनाले को लेकर दोनों ही टीमें जीत की फेवरेट मानी जा रही है। कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही टीमों में एक से बड़े एक सितारें हैं, जहां यहां जीत का झंड़ा गाड सकते हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास भी एक से एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। इन मैच विनर खिलाड़ियों में एक नाम ऐसा है जो इतिहास रचने की दहलीज पर ख़ड़ा है। केकेआर का ये खिलाड़ी इस फाइनल मैच में ऐसा कर सकता है जो आज तक के 16 सीजन में कभी नहीं हो सका है।
18 रन बनाते ही इतिहास में दर्ज हो जाएगा सुनील नरेन का नाम
जी हां… कोलकाता नाइट राइडर्स के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो इस मैच में अगर सिर्फ 18 रन बना लेता है, तो वो आईपीएल के अब तक के इतिहास में जो कभी नहीं हो सका वो कारनामा कर देगा। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि हमारे और आपके सबसे चहेते सुनील नरेन हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मिस्ट्री प्लेयर सुनील नरेन का इस पूरे सीजन में धमाका देखने को मिला है। नरेन अब फाइनल मैच में इतिहास रचने के किनारे पर खड़े हैं,जहां वो सिर्फ 18 रन बना लेते हैं, तो बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
सुनील नरेन के पास एक सीजन में 500 रन और 15 विकेट लेने का मौका
सुनील नरेन का इस पूरे सीजन बल्ला खूब बोला है, तो साथ ही गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया है। नरेन इस मैच में 18 रन बना लेते हैं, तो वो आईपीएल के इतिहास में किसी एक सीजन में 500 रन और 15 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी बन जाएंगे। सुनील नरेन इस सीजन अबू तक खेले गए मैचों में बल्ले से जहां 482 रन बना चुके हैं, तो वहीं उन्होंने गेंदबाजी से 16 विकेट झटके हैं। वो 15 प्लस विकेट तो ले चुके हैं, अब वो अगर 18 रन बना लेते हैं तो इस सीजन 500 रन के आंक़ड़ें को छू लेनें। आज के आईपीएल में 15 से ज्यादा विकेट और 400 से ज्यादा रन तो कईं ऑलराउंडर्स ने किए हैं, लेकिन ये पहली बार हो सकता है जब कोई खिलाड़ी 500 या उससे ज्यादा रन और 15 या उससे ज्यादा विकेट लिया हो।