Home क्रिकेट IPL 2023: तुम एक चैंपियन हो…..यश दयाल को लेकर केकेआर ने कही...

IPL 2023: तुम एक चैंपियन हो…..यश दयाल को लेकर केकेआर ने कही दिल छू लेने वाली बात, जानें केकेआर का रिएक्शन

146

IPL 2023:  क्रिकेट जगत की सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को जो हुआ वो विरले ही होता है। आईपीएल के 16वें सीजन के 13वें मैच में जो कारनामा हुआ, वो सालों में एक बार होता है, जहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर को अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी, इसे पाना नामुमकिन तो नहीं लेकिन बहुत ही मुश्किल था, इस मुश्किल को केकेआर के युवा सितारें रिंकू सिंह ने कर दिखाया और अंतिम ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच को अपनी टीम की झोली में डाल दिया।

IPL 2023
IPL 2023

रिंकू सिंह ने यश दयाल के अंतिम ओवर में जड़े 5 छक्के

अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में एक चमत्कारिक मैच खेला गया, जहां होम टीम गुजरात टाइटंस ने 204 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जिसके बाद केकेआर ने जबरदस्त अंदाज में सामना किया और आखिर में लड़ाई अंतिमं ओवर में 29 रन पर आ पहुंची। इसके बाद तो तय माना जा रहा था कि इसमें गुजरात टाइटंस की आसान जीत होने वाली है, लेकिन बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह अंतिम गेंद तक लड़ने का इरादा लेकर डटे थे।

IPL 2023
IPL 2023

निराश यश दयाल कभी नहीं भूल पाएंगे ये मैच

25 साल के रिंकू सिंह ने हैरतअंगेज कमाल को अंजाम दिया और यश दयाल की गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस के मुंह से जीत को छिन लिया। इसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में बस और बस रिंकू सिंह की चर्चा हो रही है। इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज को जबरदस्त तारीफ मिल रही है। लेकिन जिस रिंकू सिंह के सामने गेंदबाज मौजूद था, उसके लिए भी ये मैच कभी ना भूलने वाला साबित हो गया। ऐसा मैच जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे।

यश को लेकर केकेआर का दिल जीतने वाला रिएक्शन, बताया चैंपियन

उत्तर प्रदेश के ही 25 साल के इस यंग तेज गेंदबाज यश दयाल की हालाक ऐसी हो गई कि उन्हें रविवार की पूरी रात नींद नहीं आयी होगी। उनके जेहन में तरह-तरह के विचार चल रहे होंगे। उनकी ये पीड़ा साफ तौर पर समझी जा सकती है। इसी बीच इस युवा गेंदबाज की मन की भावना को समझते हुए केकेआर ने एक दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया दी, जिसे सुन आप भी केकेआर की टीम के कायल हो जाएंगे।

मैच के बाद केकेआर टीम की ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा कि, सिर उठाकर चलो दोस्त। यह दफ्तर में एक मुश्किल दिन की तरह था। यह दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स के साथ होता है। तुम एक चैंपियन हो यश दयाल। और तुम मजबूती के साथ वापसी करोगे।

इस प्रतिक्रिया का गुजरात टाइटंस ने भी रिएक्शन दिया। जिन्होंने केकेआर की तारीफ करते हुए रिट्वीट कर लिखा कि, सम्मान दोनों ओर से होता है। बहुत अच्छा केकेआर।